Rajasthan: किसे कहते हैं जयपुर का गहना?

Sneha Aggarwal
Mar 27, 2024

राजाओं का स्थान

राजस्थान शब्द राज+ स्थान को मिलकर बना है यानी राजाओं का स्थान.

जयपुर

ऐसी ही एक जगह राजधानी जयपुर में है, जिसे रामबाग पैलेस कहा जाता है.

रामबाग पैलेस

यदि आप जयपुर घूमने जाएं तो रामबाग पैलेस में जरूर ठहरें.

महल

रामबाग होटल एक आलीशन महल है.

खास बातें

ऐसे में आज हम आपको रामबाग होटल से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं.

महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय का घर

रामबाग पैलेस पुराने जमाने में महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय और उनकी रानी गायत्री देव का घर था.

निर्माण

रामबाग पैलेस 47 एकड़ में फैला है, जिसका निर्माण साल 1835 में हुआ था.

सुविधाएं

रामबाग पैलेस में ठहरने वाले लोगों को सारी राजाओं जैसी सुविधा दी जाती हैं.

महंगा होटल

रामबाग पैलेस भारत के सबसे महंगे होटलों में से एक है.

जयपुर का गहना

रामबाग पैलेस को 'जयपुर का गहना' कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story