व्हॉट्सऐप अकाउंट हो गया हैक? तो न हो परेशान, रिकवरी के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
Ansh Raj
Nov 16, 2024
व्हॉट्सऐप हैकिंग का खतरा
व्हॉट्सऐप एक लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसका उपयोग करोड़ों लोग करते हैं, लेकिन इसके साथ ही हैकिंग का खतरा भी बढ़ जाता है.
हैकर्स के तरीके
हैकर्स विभिन्न तरीकों का उपयोग करके व्हॉट्सऐप अकाउंट को हैक कर सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतना आवश्यक है.
वेरिफिकेशन कोड का गलत उपयोग
व्हॉट्सऐप अकाउंट हैक होने का एक मुख्य कारण है वेरिफिकेशन कोड का गलत उपयोग, इसलिए कभी भी अपने वेरिफिकेशन कोड को किसी के साथ साझा न करें.
हैकर्स की चालाकी
हैकर्स अक्सर लोगों को अपनी बातों में फंसाते हैं और फिर फोन पर 6 अंकों वाले वेरिफिकेशन कोड भेजकर आपसे ये कोड पूछते हैं.
अकाउंट हैक होने के नतीजे
अगर किसी यूजर ने 6 अंकों वाला ये वेरिफिकेशन कोड बता दिया तो समझे अकाउंट का एक्सेस हैकर के हाथों में गया है.
अकाउंट हैक होने पर क्या करें
व्हॉट्सऐप अकाउंट हैक होने की स्थिति में, सबसे पहले अपने फोन से व्हॉट्सऐप अकाउंट को अन-इंस्टॉल कर देना चाहिए और फिर से गूगल प्ले या ऐप स्टोर से ऐप को इंस्टॉल करना चाहिए.
अकाउंट रिकवरी के लिए क्या करें
ऐप इंस्टॉल करने के बाद एक बार फिर से ऐप को लॉग-इन करने की कोशिश करें, जैसे ही आप ऐप में लॉग-इन करने की कोशिश करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों वाला वेरिफिकेशन कोड आएगा जिसकी मदद से आप अकाउंट को लॉग-इन कर पाएंगे.
टू स्टेप वेरिफिकेशन का महत्व
अगर हैकर ने आपके अकाउंट का एक्सेस लेने के बाद व्हॉट्सऐप टू स्टेप वेरिफिकेशन को ऐनेबल कर दिया है तो इस केस में आपको कोड डालने के लिए कहा जाएगा.
व्हॉट्सऐप सपोर्ट से संपर्क करें
अगर इनमें से कोई भी तरीका आपके काम नहीं आ रहा तो व्हॉट्सऐप सपोर्ट से संपर्क करें, इसके लिए (link unavailable) पर जाएं.
अकाउंट रिकवरी के लिए धैर्य रखें
रिक्वेस्ट मिलने के बाद कंपनी आपकी शिकायत को रिव्यू करेगी और अगर कंपनी को सब सही लगा तो आपके अकाउंट का एक्सेस फिर से आपको मिल सकता है, इसलिए धैर्य रखें और कंपनी के निर्देशों का पालन करें.