भक्तों के बिजनेस पार्टनर हैं ये भगवान, देश-विदेश से हिस्सा पहुंचाने आते हैं लोग
Pratiksha Maurya
May 11, 2024
बिजनेस पार्टनर
भारत में एक ऐसी जगह है, जहां भक्त भगवान को अपना बिजनेस पार्टनर बनाते है
बिजनेस प्रॉफिट
भक्त ईमानदारी से बिजनस प्रॉफिट का भगवान का शेयर मंदिर में चढ़ा कर जाते है.
श्री सांवलिया जी सेठ मंदिर
जी हां, हम बात कर रहे है श्रीसांवलियाजी सेठ के मंदिर की जो चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित है.
कृष्ण धाम
मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम के रूप में पहचान रखने वाले श्रीसांवलियाजी सेठ का मंदिर आध्यात्म की दृष्टि से विशेष महत्व रखता है.
व्यवसाय का हिस्सा
भक्त श्री सांवलिया जी सेठ को अपना बिजनेस पार्टनर बनाते हैं और अपने व्यवसाय का 2 से 20 फीसदी या उससे अधिक हिस्सेदारी भगवान की तय कर लेते है.
तगड़ा मुनाफा
माना जाता है कि श्रीसांवलिया सेठ की बिजनस पार्टनर के रूप में अपने भक्त पर असीम कृपा बरसाती है और भक्त को बिजनस में तगड़ा मुनाफा भी होता है.
करोड़ों का चढ़ावा
इसी मान्यता के चलते हर महीने देश-विदेश से श्रद्धालु बिजनस पार्टनर के रूप में श्रीसांवलियाजी मंदिर आकर ठाकुरजी के हिस्से का शेयर चढ़ावे के रूप में भंडारे में चढ़ाते है.
विदेशी मुद्रा
इसके अलावा विदेशी श्रद्धालु हर महीने यहां आकर भंडार में डॉलर, पोंड, रियाल, दीनार आदि के रूप में विदेशी मुद्रा चढ़ाकर जाते है.
सांवलिया सेठ मंदिर का भंडारगृह
सांवलियासेठ मंदिर में चढ़ावे के रूप में भंडारगृह में हर बार की तरह इस महीने भी जमकर धन वर्षा हुई है.
इस महीने का चढ़ावा
श्रीसांवलिया सेठ के भंडारे से प्राप्त राशि में से अब तक 12 करोड़ 80 लाख 15 हजार रुपए की गणना कर ली गई है.