राजस्थान का सबसे खतरनाक जानवर कौन सा है?

Sneha Aggarwal
Aug 06, 2024

ग्रे लंगूर

राजस्थान के माउंट आबू में ग्रे लंगूर सबसे पहले दिखने वाला जानवर है.

झुंड

इनके झुंड सड़क किनारे जगह-जगह देखने को मिलते हैं. ये पर्यटक वाहनों के पास उछल-कूद करते रहते हैं.

जंगली जानवर

माउंट आबू में सबसे खतरनाक जंगली जानवर पैंथर है, जो होटल और मकानों पर देखा जा सकता है.

पैंथर

पैंथर छोटे जानवरों का शिकार करने के लिए यहां आता है.

मगरमच्छ

इसके अलावा माउंट आबू के कई जलस्रोतों में मगरमच्छ भी पाए जाते हैं.

अर्बुदांचल

माउंट आबू का पुराना नाम अर्बुदांचल हुआ करता था. ये नाम अर्बुद नाग के ऊपर पड़ा है.

कई अलग तरह की प्रजाति

माउंट आबू के जंगलों में कई अलग तरह की प्रजाति के सांप पाए जाते हैं.

कोबरा

इनमें कोबरा के साथ कई जहरीली सांप पाए जाते हैं.

खतरनाक

माउंट आबू में पाए जाने वाले सांपों में से कुछ सांप ही खतरनाक है.

VIEW ALL

Read Next Story