किस नदी में खाटू श्याम बाबा का शीश को बहाया गया?

Anuj Singh
May 19, 2024

हारे का सहारा

खाटू श्याम बाबा को हारे का सहारा कहा जाता है.

भव्य मंदिर

राजस्थान के सीकर जिले में बाबा श्याम का भव्य मंदिर है.

कलयुग के भगवान

सीकर जिले यह मंदिर कलयुग के भगवान, हारे का सहारा बाबा श्याम का है.

बर्बरीक

बाबा श्याम महाभारत काल के बर्बरीक के रूप में जानें जाते थे.

तीन बाण धारी

बाबा श्याम को तीन बाण धारी भी कहा जाता है.

योद्धा

कहा जाता है कि माहाभारत काल में बर्बरीक ही एक ऐसे योद्धा थे,जो पूरा महाभारत बदल सकते थे.

शीश

महाभारत काल में श्री कृष्ण के शीश मांगने पर ,बर्बरीक एक बार में दे दिया था.

वरदान

जिसके बाद बर्बरीक को श्री कृष्ण ने वरदान दिया था कि कलयुग में वह श्याम के नाम से पूजे जायेंगे.

रूपवती नदी

महाभारत के युद्ध के बाद श्री कृष्ण ने बर्बरीक के शीश को रूपवती नदी में बहा दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story