कौन है जाहरवीर बाबा किसके माने जाते हैं अवतार ?

Zee Rajasthan Web Team
Jun 26, 2024

लोकप्रिय देवता

राजस्थान में बहुत के लोक देवता है. जिसमें से एक हैं जाहरवीर बाबा.

दूर दूर तक प्रसिद्धि

जाहरवीर बाबा को गोगाजी चौहान के नाम से भी जाना जाता है. जाहवीर बाबा को शेषनाग का अवतार माना जाता है.

वीर गोगाजी

वीर गोगाजी के पिता का नाम जेवरसिंह था जो राजस्थान में चूरू के चौहान वंश के राजपूत शासक थे.

जाति विशेष के देवता

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की नवमी के दिन गोगा नवमी मनायी जाती है, जो वाल्मिकी समाज का मुख्य त्योहार है.

सापों के देवता

इस दिन नागों की पूजा होती है, क्योकि लोक देवता गोगाजी को शेषनाग का अवतार माना गया है.

लोक मान्यता

मान्यता है कि गोगा पंचमी और नवमी पर पूजा से संतान की प्राप्ति होती है.

अलग अलग नाम

राजस्थान के साथ ही उत्तर प्रदेश में गोगा जी को जाहरपीर के नाम से पुकारा जाता है.

गुरु गोरखनाथ से रिश्ता

गोगाजी को गुरुगोरखनाथ का परमशिष्य बताया जाता है.

नीली घोड़ी

गोगाजी हमेशा अपनी प्रसिद्ध घोड़ी पर सवार होते हैं जिसे 'नीली घोड़ी' कहा गया है.

योद्धा और नायक

गोगा जी को एक योद्धा-नायक,एक संत और 'सांप-देवता' के रूप में पूजा जाता है (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है.जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story