किसके परम भक्त थे खाटू श्याम बाबा?

Sneha Aggarwal
Mar 15, 2024

कलियुग

श्याम बाबा को भगवान कृष्ण ने कलियुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था.

चमत्कार

खाटू श्याम बाबा का शीश धरती में दबा मिला था, जहां एक गाय के थनों से अपने आप दूध बहने लगता था.

महाभारत

खाटू श्याम बाबा की कहानी महाभारत से जुड़ी है, वे यु्द्ध के योद्धा बर्बरीक है.

तीन बाण

बर्बरीक के पास ऐसे तीन बाण थे, जिससे पूरी दुनिया एक बार में खत्म हो सकती थी.

दान

बर्बरीक ने अपना शीश भगवान कृष्ण को दान दिया था.

शीश के दानी

इसी के चलते आज वह शीश के दानी कहलाते हैं.

वचन

बाबा श्याम की मां ने उनसे वचन लिया था कि वह हमेशा हारे हुए का साथ देंगे.

हारे का सहारा

ऐसे में बाबा श्याम को आज कलियुग में 'हारे का सहारा' भी कहा जाता है.

परम भक्त

आज के समय में पूरी दुनिया में बाबा के करोड़ों भक्त हैं, लेकिन क्या आप जानते है बाबा किसके परम भक्त थे?

महादेव

कथाओं के अनुसार, खाटू श्याम बाबा देवों के देव महादेव के परम भक्त थे.

घोर तपस्‍या

श्याम बाबा यानी बर्बरीक ने भगवान शिव की घोर तपस्‍या कर तीन अभेद्य बाण हासिल किए थे.

VIEW ALL

Read Next Story