शिवलिंग पर क्यों चढ़ानी चाहिए काली मिर्च?

Sneha Aggarwal
Apr 25, 2024

एक लोटा जल

कहते हैं कि भगवान शिव बहुत भोले हैं. ऐसे में वह एक जल लोटा चढ़ाने के खुश हो जाते हैं.

पूजा सामाग्री

लेकिन कुछ लोग शिवलिंग पर कई तरह की पूजा सामाग्री चढ़ाते हैं.

काली मिर्च क्यों?

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि शिवलिंग पर काली मिर्च क्यों चढ़ाई जाती है.

रोग से मुक्ति

शिव पुराण के मुताबिक, शिवलिंग पर काली मिर्च चढ़ानी चाहिए. इससे इंसान के रोग दूर होने लगते हैं.

सुख-समृद्धि

कहा जाता है कि शिवलिंग पर काली मिर्च से सुख-समृद्धि आती है.

मन की इच्छा पूरी

शिवलिंग पर 1 काली मिर्च और 7 काले तिल के दाने चढ़ाने से मन की इच्छा पूरी हो जाती है.

अशुभ दोष

शिवलिंग पर 1 काली मिर्च चढ़ाने से राहु, केतु, शनि के अशुभ दोष मिटने लगते हैं.

असंभव कार्य पूरे

शिवलिंग पर 1 काली मिर्च चढ़ाने से असंभव कार्य भी पूरे हो जाते हैं.

लाभ

काली मिर्च के अलावा शिवलिंग पर दूध, दही, शहद, इत्र आदि चीजें चढ़ानी चाहिए. कहते हैं इससे अनेकों लाभ मिलते हैं.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story