बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा अब तक वापस नहीं लिया है. हालांकि उन्होंने इस बात को साफ कर दिया था कि उनकी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है.
Zee Rajasthan Web Team
Jul 18, 2024
गोलमा देवी
किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी भी इस बात को साफ कर चुकी हैं कि किरोड़ी लाल मीणा ने बड़े पद की लालसा में इस्तीफा नहीं दिया है.
किरोड़ी लाल मीणा न्यूज
लेकिन उनके इस्तीफे के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या संगठन उन्हें मानने की कोशिश करेगा या उनका कुछ अलग ही प्लान है.
सीपी जोशी और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा
बुधवार को दौसा में बीजेपी की हुई मीटिंग में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा पहुंचे. इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा भी बैठक में शामिल हुए.
कांग्रेस सासंद हरीश मीणा
इस बीच खबर ये भी आई कि जब वह सवाई माधोपुर में थे तो उनसे मिलने कांग्रेस सासंद हरीश मीणा पहुंचे.
किरोड़ी लाल मीणा और हरीश मीणा की मुलाकात
दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे से पूरी गर्मजोशी के साथ मुलाकात की.
राजस्थान राजनीति
इस दौरान सांसद हरीश मीणा ने डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की जनसुनवाई में आये हुए परिवादियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और..
सीएम भजनलाल शर्मा
...कहा कि हम दोनों आप लोगों के लिए मिलकर काम करेंगे और आमजन के काम एवं क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मिलकर भी लोगों की समस्याओं को उनके सामने रखेंगे.
किरोड़ी लाल मीणा क्या होंगे कांग्रेस में शामिल
इसके बाद से ही इस बात की चर्चा सियासी गलियारों में तेज हो गई है कि किरोड़ी लाल मीणा कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं
हालांकि इसको लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.