Year Ender 2023: इन 10 बॉलीवुड फिल्मों के ट्रेलर ने बटोरी व्यूज की सुनामी
Sandhya Yadav
Dec 22, 2023
वॉर टू
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर टू के ट्रेलर को इस साल 137.58 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
बागी 3
सबसे ज्यादा व्यूज वाले ट्रेलर में दूसरे नंबर पर बागी 3 का ट्रेलर है, जिसे अभी तक 129.70 मिलीयन व्यूज मिल चुके हैं.
बाहुबली
साल 2023 में तीसरे नंबर पर प्रभास की सुपरहिट फिल्म बाहुबली के हिंदी वर्जन के ट्रेलर ने जगह बनाई और इसे 127 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
जीरो
शाहरुख खान की फिल्म जीरो का ट्रेलर को भी अब तक 124.48 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और यह चौथे नंबर पर है.
हाउसफुल 4
सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाले ट्रेलर में पांचवें नंबर पर अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 है और इसे 124.11 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
केजीएफ 2
यश की केजीएफ 2 के ट्रेलर को भी ताबड़तोड़ व्यूज मिले और यह आंकड़ा 121 मिलियन हो चुका है.
सूर्यवंशी
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर को 7 नंबर पर जगह मिली है. इसे 112.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान
आठवें नंबर पर बात की जाए तो अमिताभ बच्चन, आमिर खान और कैटरीना कैफ स्टार फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान है. इस फिल्म का ट्रेलर को 112.53 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
कबीर सिंह
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर को इस साल अब तक 108.53 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और यह 9वें नंबर पर है.
श्मशेरा
10वें नंबर की बात की जाए तो रणबीर कपूर स्टार फिल्म श्मशेरा के ट्रेलर को 107.97 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.