आमेर की इस स्पेशल मीठाई के दीवाने थे जाकिर हुसैन

Pratiksha Maurya
Dec 16, 2024

जाकिर हुसैन

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है.

शानदार तबला वादक

वह एक शानदार तबला वादक थे, जिन्होंने अपनी अद्वितीय प्रतिभा से संगीत जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.

एक्टिंग

इसके अलावा, उन्होंने अपनी एक्टिंग का भी लोहा मनवाया था और कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया था.

जाकिर हुसैन का निधन

उनके निधन से संगीत और फिल्म जगत में एक बड़ी क्षति हुई है.

गुजिया के दीवाने

जाकिर हुसैन साहब आमेर की गुजिया के बहुत बड़े दीवाने थे.

आमेर में गुजिया

वह जब भी आमेर जाते थे, तो गुजिया जरूर खाते थे.

गुजिया का स्वाद पसंद

उनको गुजिया का स्वाद बहुत पसंद था और वह इसे अपने पसंदीदा मिठाइयों में से एक मानते थे.

आमेर में प्रसिद्ध

जाकिर हुसैन साहब की गुजिया के प्रति दीवानगी की कहानियां आमेर में बहुत प्रसिद्ध हैं.

गुजिया के प्रति प्रेम

जाकिर हुसैन साहब को गुजिया का स्वाद इतना पसंद था कि वह इसे अपने हर आमेर दौरे पर जरूर खाते थे.

यादगार पल

जाकिर हुसैन साहब की गुजिया के प्रति दीवानगी की कहानियां आमेर के लोगों के लिए यादगार पल है.

VIEW ALL

Read Next Story