Gallantry Awards Portal: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नई शुरुआत, रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने दी शुभकामनाएं
Advertisement
trendingNow1835021

Gallantry Awards Portal: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नई शुरुआत, रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने दी शुभकामनाएं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अपने संबोधन में ये भी कहा, पोर्टल समर्पण की भावना जागृत करने में अहम भूमिकना निभाएगा. वहीं इसके जरिए भूतपूर्व सैनिकों और युद्ध वीरों के अमर योगदान को समझने में मदद मिलेगी. 

पोर्टल लॉन्च के दौरान अपनी टीम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फोटो साभार: gallantryawards.gov.in)

नई दिल्ली: भारत के 72 वें गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने वीरता पुरस्कारों (Gallantry Awards Portal) के लिए संशोधित ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया. आजादी के बाद से शौर्य पुरस्कार पाने वालों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए हुई शुरुआत में बस एक क्लिक में भारत के बहादुर सैनिकों, सशस्त्र बल कर्मियों की प्रेरक कहानियां देखने और समझने को मिलेंगी. देश भर के सैनिक स्कूलों के बच्चों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने वीरता पुरस्कारों को लेकर अहम जानकारी साझा की. 

  1. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शुरुआत
  2. गैलेंट्री अवार्ड पोर्टल का नया वर्जन लॉन्च
  3. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी शुभकामनाएं
  4.  

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ' मुझे यह बताते हुए बड़ी प्रसन्नता और गर्व हो रहा है कि रक्षा मंत्रालय, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पोर्टल के नए वर्जन की शुरुआत कर रहा है. जो हमारे सैनिकों के पराक्रम के संपूर्ण प्रदर्शन और उनके शौर्य की प्रशंसा करने के लिए एक वर्चुअल प्लेटफार्म होगा. 

राष्ट्रनिर्माण में युवा शक्ति की भूमिका

रक्षा मंत्री ने कहा, ' यह पोर्टल एक ऐसे मजबूत सामाजिक-सांस्कृतिक तंत्र को प्रोत्साहित करेगा जिसमें हमारे वीरता पुरस्कार विजेताओं और उनके परिजनों की वचनबद्धता, समर्पण तथा उनकी शक्ति का आदर और सम्मान किया जाता है. नए वीरता पुरस्कार पोर्टल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण हितधारक हमारे राष्ट्र की बाल शक्ति (बच्चे) और युवा शक्ति (यूथ) होंगे.

ये भी पढ़ें- किसी ने खोजा चीनी ऐप्स का ऑप्शन तो कोई US में चमका, पढ़ें इन बच्चों की रोमांचक कहानी

 

समर्पण की भावना बढ़ाने में मददगार होगा नया वर्जन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अपने संबोधन में ये भी कहा, यह पोर्टल समर्पण की भावना जागृत करने में मददगार होगा. वहीं युवा पुरुषों और महिलाओं को 'एक नए भारत-एक सुरक्षित और समृद्ध राष्ट्र' हेतु योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि वो नए वीरता पुरस्कार पोर्टल के लॉन्च और कामयाबी से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने भरोषा जताया कि सभी के संयुक्त समर्पित योगदान से यह पोर्टल भूतपूर्व सैनिकों और युद्ध वीरों के अमर योगदान पर प्रकाश डालने में अहम भूमिका निभाएगा. 

fallback

साल 2017  में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी शुरुआत

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत के वीर सैनिकों के अदम्य साहस के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारत के प्रथम ऑनलाइन प्लेटफार्म के रूप में वीरता पुरस्कार पोर्टल (www.gallantryawards.gov.in) का शुभारंभ किया था. 

ये भी पढ़ें- किसानों की Tractor Rally का ट्रैफिक पर होगा असर, Delhi-NCR में इन रास्तों पर जाने से बचें

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news