Rajnath Singh: राजनाथ सिंह ने कहा कि यह अब किसी से छिपा नहीं है कि पाकिस्तान में आतंकवाद और वहां की सरकार एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वहां परमाणु हथियार आतंकियों के हाथ लगते हैं तो यह पूरी दुनिया के लिए खतरे की बात होगी.
Trending Photos
Bhuj Airbase Operation Sindoor: गुजरात के भुज एयरबेस पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए वायु योद्धाओं को बधाई दी और कहा कि भारतीय सेना ने जिस तरह से कम समय में दुश्मनों को करारा जवाब दिया वह सराहनीय है. उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया.
आतंक के नौ ठिकानों को खत्म कर दिया..
असल में राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में वायुसेना ने सिर्फ पराक्रम ही नहीं दिखाया बल्कि यह भी साबित कर दिया कि भारत की युद्ध नीति और तकनीकी क्षमता अब पहले से कहीं ज्यादा ताकतवर और उन्नत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा था और भारतीय फाइटर प्लेनों ने दुश्मन की धरती पर जाकर आतंक के नौ ठिकानों को खत्म कर दिया वो भी बिना सीमा पार किए.
सभी ने भारत का मस्तक ऊंचा किया..
रक्षा मंत्री ने शहीदों और घायल जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिन जवानों या नागरिकों ने इस अभियान में अपनी जान गंवाई मैं उन्हें नमन करता हूं. और जो घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. आप सभी ने भारत का मस्तक ऊंचा किया है और यह साबित कर दिया है कि अब भारत किसी भी खतरे से निपटने में पूरी तरह सक्षम है.
पूरी दुनिया के लिए खतरे की बात..
राजनाथ सिंह ने कहा कि यह अब किसी से छिपा नहीं है कि पाकिस्तान में आतंकवाद और वहां की सरकार एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वहां परमाणु हथियार आतंकियों के हाथ लगते हैं तो यह पूरी दुनिया के लिए खतरे की बात होगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आम जनता को भी यह समझना होगा कि वे एक बहुत बड़े खतरे के मुहाने पर खड़े हैं और इसके लिए जिम्मेदार वहां की सेना और हुकूमत है.
भुज एयरबेस से वायुसेना के शौर्य को सलाम करते हुए रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन का अंत एक तीखे संदेश के साथ किया. उन्होंने पाकिस्तान की फौज को चेताते हुए कहा कि कागज का है लिबास चरागों का शहर है, चलना संभल-संभल कर क्योंकि तुम नशे में हो.