राज्यसभा के मार्शल्स की वर्दी बदली, नई वर्दी में आए नजर
trendingNow1598205

राज्यसभा के मार्शल्स की वर्दी बदली, नई वर्दी में आए नजर

मार्शल्स के पुराने भारतीय पोशाक के साथ पगड़ी वाली वर्दी को अब बदल दी गई है. 

राज्यसभा के मार्शल्स की वर्दी बदली, नई वर्दी में आए नजर

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा के सदस्य सभापति के पीछे खड़े मार्शल्स को देख कर हैरान हो गए. दरअसल, मार्शल्स के पुराने भारतीय पोशाक के साथ पगड़ी वाली वर्दी को अब बदल दी गई है. बदलाव के बाद उनकी वर्दी सैन्य और सिविल वर्दी जैसी लग रही है. उनकी नई वर्दी का रंग ऑलिव ग्रीन है.

आपको बता दें कि राज्यसभा का यह 250वां सत्र है. इस सदन में 245 सदस्य हैं, वहीं इसका गठन 1952 में किया गया था. 26 नवंबर को संविधान को 70 साल पूरे हो जाएंगे. इस अवसर पर संयुक्त सत्र बुलाया गया है.

लाइव वीडियो देखें

Trending news