राज्यसभा में हंगामा नहीं थमने से उप राष्‍ट्रपति हुए नाराज, कर दिया डिनर कैंसिल!
Advertisement

राज्यसभा में हंगामा नहीं थमने से उप राष्‍ट्रपति हुए नाराज, कर दिया डिनर कैंसिल!

सूत्रों ने बताया कि नायडू का मानना है कि सदन के दो सप्ताह तक नहीं चलने के बीच डिनर का कार्यक्रम ठीक नहीं होगा. 

उप राष्‍ट्रपति 19 मार्च को राज्यसभा में हंगामा खत्म होने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और सदन के अन्य नेताओं को बुधवार की रात (21 मार्च) डिनर पर आमंत्रित किया था, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि ऐसा करने से राज्यसभा में हंगामा खत्म हो जाएगा और सामान्य रूप से काम शुरू हो जाएगा. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ, जिससे वेंकैया नायडू नाराज हो गए और उन्होंने बुधवार का डिनर कैंसिल कर दिया. वह 19 मार्च को राज्यसभा में हंगामा खत्म होने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

  1. नायडू ने नाराज होकर डिनर किया कैंसिल
  2. 12 दिनों से राज्यसभा का काम बाधित रहने पर हुए नाराज 
  3. पिछले सप्ताह सांसदों का बैडमिंटन टूर्नामेंट भी किया था रद्द

रसोइयों को ट्रेन की बुकिंग रद्द करने का आदेश
सूत्रों ने बताया कि नायडू का मानना है कि सदन के दो सप्ताह तक नहीं चलने के बीच डिनर का कार्यक्रम ठीक नहीं होगा. आंध्र प्रदेश से आए विशेष रसोइयों को ट्रेन की बुकिंग रद्द करने को कहा गया है. सभापति ने कांस्टीट्यूशन क्लब में पिछले सप्ताह सांसदों का बैडमिंटन टूर्नामेंट भी रद्द कर दिया था. 

पीएनबी घोटाला सहित अन्य मुद्दों पर राज्यसभा में हंगामा

12 दिनों से राज्यसभा का काम बाधित रहने पर सभापति हुए नाराज 
गौरतलब है कि हंगामा की वजह से राज्यसभा का कार्य 12 दिनों से बाधित रहने से सभापति एम. वेंकया नायडू ने नाराज हो गए. मंगलवार को सदन के नेताओं के साथ रोजाना बैठक में नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि बुधवार के डिनर का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. आमंत्रण पत्र भेजने की तैयारी हो चुकी थी और नायडू को उम्मीद थी कि आमंत्रण भेजने से पूर्व राज्यसभा में सामान्य कार्य बहाल होगा.  

दैनिक बैठक में मंगलवार को 12 नेता पहुंचे थे...
रोजाना होने वाली बैठकों में मंगलवार को विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, उपनेता आनंद शर्मा समेत 12 नेता बैठक में पहुंचे थे. इसमें आजाद ने कहा कि विपक्षी दल बैंकिंग अनियमितताओं, आंध्र प्रदेश को विदेश दर्जा दिलाने और कावेरी जल विवाद जैसे मसलों पर बहस के लिए सदन की सुचारु कार्यवाही चाहते हैं. इस पर संसदीय कार्यमंत्री विजयगोयल ने सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर की और भ्रष्टाचार निवारक संशोधन विधेयक पारित करवाने में विपक्ष का सहयोग मांगा. 

सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करना पड़ा
नायडू ने आजाद का यह प्रस्ताव मान लिया कि उन्हें कुछ ज्वलंत मुद्दों पर बोलने दिया जाए. इसके बाद सरकार अपना पक्ष रखे और हालात सामान्य हों. लेकिन, सदन में जब आजाद ने बोलना शुरू किया तो तेदेपा, वाईएसआरसीपी, द्रमुक, अन्नाद्रमुक और कांग्रेस के एक सदस्य सभापति के आसन के सामने पहुंचकर नारे लगाने लगे. नायडू ने हंगामा रोकने की अपील की थी और इसके नहीं रुकने पर सदन की कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया था. 

Trending news