Farmer's Protest: नवंबर-दिसंबर तक खिंच सकता है आंदोलन, Rakesh Tikait ने दिए संकेत
Advertisement

Farmer's Protest: नवंबर-दिसंबर तक खिंच सकता है आंदोलन, Rakesh Tikait ने दिए संकेत

Rakesh Tikait On Farmer's Protest: राकेश टिकैत ने कहा, 'नए कृषि कानून (Farm Law's) से छोटे दुकानदार खत्म हो जाएंगे. केवल दो मॉल रहेंगे और व्यापारी वर्ग खत्म हो जाएगा. लघु उद्योग खत्म हो जाएंगे. वॉलमार्ट (Walmart) के आने पर साप्ताहिक बाजार (Weekly Market's) खत्म हो जाएंगे.'

फाइल फोटो

प्रयागराज: किसान आंदोलन (Farmer's Protest) को लेकर एक  बड़ी खबर आई है. केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों (Farm Law's) के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (BKU) की अगुवाई में चल रहे आयोजन के इस साल दिसंबर तक चलने की संभावना जताई जा रही है. यह बात बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने रविवार को यहां कही. पश्चिम बंगाल (West Bengal) का दौरा करने के बाद रविवार को प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे टिकैत ने झलवा में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आंदोलन के इस साल के आखिर यानी नवंबर-दिसंबर तक खिंचने की उम्मीद है.

  1. बंगाल के बाद यूपी पहुंचे बीकेयू के नेता टिकैत
  2. किसान आंदोलन को लेकर अब किया ये ऐलान
  3. दिसंबर तक खिंच सकता है आंदोलन: राकेश टिकैत

एमएसपी का कानून बने: टिकैत

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व अपने बंगाल दौरे के बारे में टिकैत ने बताया, 'दिल्ली से सरकार के लोग पश्चिम बंगाल में किसानों से एक मुट्ठी अनाज मांग रहे हैं. हमने किसानों से कहा कि जब वे चावल दें तो अनाज मांगने वालों से कहें कि वे इस पर एमएसपी (MSP) भी तय करवा दें और 1850 रुपये का भाव दिला दें.'

उन्होंने कहा, 'कल हम बंगाल में थे अब पूरे देश में जा रहे हैं. हम किसानों से एमएसपी का कानून बनवाने की मांग करने के लिए कह रहे हैं. अभी बिहार में धान 700-900 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदा गया. हमारी मांग है कि एमएसपी का कानून बने और इससे नीचे पर खरीद ना हो.'

ये भी पढ़ें- Delhi: किसानों ने बॉर्डर पर बनाने शुरू किए पक्के मकान, Delhi Police ने रोका निर्माण 

टिकैत को इस बात की चिंता

टिकैत ने कहा, 'हम दिल्ली में ही रहेंगे पूरे देश में हमारी बैठकें चल रही हैं. हम 14-15 मार्च को मध्य प्रदेश में रहेंगे फिर 17 मार्च को गंगानगर में और 18 तारीख को फिर गाजीपुर बार्डर चले जाएंगे. इसके बाद 19 को ओड़िशा में रहेंगे और 21-22 को कर्नाटक में रहेंगे.',  उन्होंने ये भी कहा कि नए कानून से छोटे दुकानदार खत्म हो जाएंगे. केवल दो मॉल रहेंगे और व्यापारी वर्ग खत्म हो जाएगा. लघु उद्योग खत्म हो जाएंगे. वालमार्ट के आने पर तो साप्ताहिक बाजार भी खत्म हो जाएंगे.

केंद्र पर निशाना

टिकैत ने कहा, 'यदि सरकार किसी पार्टी की होती तो वह बातचीत कर लेती. लेकिन इस सरकार को तो बड़ी कंपनियां चला रही हैं. इन्होंने पूरा देश बेच दिया. बैंकिंग क्षेत्र, एलआईसी, हवाई अड्डे, देश का सबकुछ बिक गया. अगर जनता पंखे और एसी में सोती रही तो देश बिक जाएगा.'

इससे पूर्व, टिकैत ने झलवा में टिकैत पार्क में स्थित महेंद्र सिंह टिकैत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह और अन्य किसान नेता मौजूद थे.

LIVE TV

 

Trending news