कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने अपना आंदोलन तेज करने का फैसला किया है. अब किसान जिला स्तर पर भी धरना देना शुरू करेंगे. हालांकि राकेश टिकैत ने सरकार की खामोशी पर सवाल उठाते हुए कुछ बड़ा होने की बात कही है.
Trending Photos
बिजनौर: नए कृषि कानूनों के विरोध में हजारों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार (Central Government) किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) के खिलाफ कुछ प्लान तैयार कर रही है.
टिकैत ने उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जाते समय रविवार रात बिजनौर के अफजलगढ़ में पत्रकारों से कहा, '15-20 दिनों से केंद्र सरकार की खामोशी से संकेत मिल रहा है कि कुछ बड़ा होने वाला है. सरकार आंदोलन के खिलाफ कुछ कदम उठाने का प्लान बना रही है. लेकिन मैं पहले भी कई बार बोल चुका हूं, समाधान निकलने तक किसान वापस नहीं जाएंगे. किसान भी तैयार हैं, वह खेती भी देखेगा और आंदोलन भी करेगा. सरकार को जब समय हो वार्ता कर ले.'
ये भी पढ़ें:- PM Modi नर्स से बोले- नेता मोटी चमड़ी के होते हैं, मोटी सुई लगाना; देखें ये VIDEO
उत्तर प्रदेश में जिला स्तर पर किसान आंदोलन को बढ़ाने के संकेत देते हुए टिकैत ने कहा, '24 मार्च तक देश में कई जगहों पर महापंचायत की जाएगी. उधर गेंहू की तैयार फसल भी आने वाली है. ऐसे में अगर किसान का गेंहू न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर नहीं खरीदा जाता है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी और किसान डीएम ऑफिस (DM Office) के सामने धरना देंगे.'
LIVE TV