Ranya Rao Husband: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव सोने की तस्करी से जुड़े मामले में कार्रवाई का सामना कर रही हैं. यह जांच उनके परिवार तक भी जा रही है. इसी कड़ी में उनके पति ने हाई कोर्ट में कहा है कि वो दोनों शादी के एक महीने बाद अनौपचारिक रूप से अलग हो गए थे.
Trending Photos
Ranya Rao Husband: गोल्ड स्मग्लिंग मामले में कार्रवाई का सामना कर रही रान्या राव को लेकर हर दिन नया खुलासा हो रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस के पति जतिन हुक्कर का बयान सामने आया है. रान्या के पति जतिन हुक्कर की गिरफ्तारी से छूट की याचिका दायर की गई. पिछले मंगलवार को हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का आदेश दिया.
11 मार्च को कर्नाटक हाईकोर्ट ने हुक्कर के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का आदेश दिया था, क्योंकि उन्हें डर था कि रान्या राव से संबंध होने की वजह से उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है. सुनवाई के दौरान हुक्कर के वकील प्रभुलिंग नवदगी ने अदालत में कहा कि उनके मुवक्किल ने नवंबर में रान्या राव से शादी की थी, लेकिन दिसंबर से दोनों के बीच कुछ समस्याओं की वजह से वे अनौपचारिक रूप से अलग रह रहे हैं.
वहीं राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के वकील मधु राव ने कहा कि वे अगले सोमवार को अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगे. हाईकोर्ट ने अपने पहले के आदेश को बरकरार रखते हुए कहा कि जब तक DRI अपनी आपत्ति दाखिल नहीं करता, तब तक हुक्कर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. अगली सुनवाई सोमवार 24 मार्च को होगी.
हुक्कर तब चर्चा में आए जब रान्या राव के पिता और आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी शादी के बाद परिवार से दूर हो गई. कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक रामचंद्र राव ने यह आरोप रान्या राव की गिरफ्तारी के तुरंत बाद लगाया, जब उनके डीजीपी रैंक अधिकारी से संबंध सार्वजनिक हुए.
रान्या राव को 3 मार्च को दुबई से सोना तस्करी करते पकड़ा गया था और वे फिलहाल हिरासत में हैं. उन्होंने शनिवार को सेशंस कोर्ट में जमानत याचिका दायर की, क्योंकि निचली अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी.