प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 144वीं जयंती पर गुजरात (Gujarat) के केवडिया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue of Unity) जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. राज्य सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी नर्मदा जिले के केवडिया पहुंचेंगे, जहां वह सबसे पहले सरदार सरोवर बांध के पास स्थित 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ स्थल जाएंगे और भारत के लौह पुरुष (Iron Man) को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात आएंगे. पीएम मोदी गुरुवार की सुबह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाएंगे, जहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. बताया जा रहा है कि सुबह 7.45 बजे पीएम मोदी केवडिया कॉलोनी पहुंचेंगे और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनकी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पर पुष्पाजंलि अर्पण करेंगे.
पुष्पाजंलि के बाद पीएम मोदी सुबह 10 बजे परेड में मौजूद रहेंगे और 11 बजे हथियारों की प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे. दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक पीएम मोदी अधिकारियों को संवाद करेंगे. जिसके बाद मोदी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. शाम 5 बजे पीएम मोदी केवडिया कॉलोनी से वडोदरा रवाना होंगे और वडोदरा से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
राष्ट्रीय एकता दिवस
2014 से हर वर्ष 31 अक्टूबर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस' (National Unity day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन हर वर्ग के लोग ‘रन फॉर यूनिटी’ (Run for Unity) में भाग लेते हैं. प्रधानमंत्री बुधवार देर शाम यहां पहुंचेंगे और गांधीनगर के राजभवन में रात्रि निवास करेंगे.
Input - Ravi Agrawal