रविशंकर प्रसाद का पलटवार, 'राहुल को इतिहास की जानकारी नहीं, उनका अहंकार बोल रहा है'
Advertisement

रविशंकर प्रसाद का पलटवार, 'राहुल को इतिहास की जानकारी नहीं, उनका अहंकार बोल रहा है'

राहुल गांधी ने कहा था कि 'बीजेपी ने मुझसे कहा कि अपने भाषण के लिए माफी मांगे लेकिन मेरा नाम राहुल सावरकर नही हैं मेरा नाम राहुल गांधी हैं मैं माफी नहीं मांगूंगा.'

रविशंकर प्रसाद का पलटवार, 'राहुल को इतिहास की जानकारी नहीं, उनका अहंकार बोल रहा है'

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा है कि राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) देश के इतिहास को नहीं समझते. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो वीर सावरकर जैसे एक महान देशभक्त पर टिप्पणी कर रहे हैं यह हल्की बात है. दरअसल रविशंकर प्रसाद राहुल के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जो राहुल गांधी दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली में दिया था. 

रविशंकर प्रसाद ने कहा, भारत की सेना और बालाकोट एयरस्ट्राइक पर सबूत मांगने वाले अब सावरकर पर सवाल उठाते है उनकी देशभक्ती पर टिपण्णी करते है जो सालों अंग्रेजों की काल कोठरी में रहे.

उन्होंने कहा, 'राहुल की बातों में महापुरुषों की जानकारी का आभाव बोलता है उनको इतिहास की जानकारी नहीं, उनकी जिंदगी परिवार पर सिमटी है उनका अहंकार बोलता है.' वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि राहुल अगर 100 जन्म भी लें तो भी वो सावरकर नहीं बन पाएंगे.

इससे पहले गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था. गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे...उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता ,कोई देशभक्त नहीं बनता..देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए.' 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'वेश बदलकर बहुतों ने हिंदुस्तान को लूटा है अब यह नहीं होगा. यह तीनों कौन है ??क्या यह तीनों देश के आम नागरिक हैं??'

वहीं बीजेपी सांसद और प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव (GVL Narasimha Rao) ने भी कहा है कि राहुल गांधी का नाम राहुल गांधी नहीं बल्कि राहुल जिन्ना होना चाहिए. जीवीएल नरसिम्हा राव ने ट्वीट कर कहा, 'आपके (राहुल गांधी) लिए अधिक उपयुक्त नाम राहुल जिन्ना है। आपकी मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति और मानसिकता आपको सावरकर की नहीं, बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना की योग्य वारिस बनाती है.'

क्या कहा था राहुल गांधी ने? 
बता दें दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भारत बचाओ रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला था. राहुल गांधी ने कहा था कि 'बीजेपी ने मुझसे कहा कि अपने भाषण के लिए माफी मांगे लेकिन मेरा नाम राहुल सावरकर नही हैं मेरा नाम राहुल गांधी हैं मैं माफी नहीं मांगूंगा.' 

उन्होंने कहा था, 'माफी तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह को देश से मांगनी चाहिए.'  गौरतलब है कि बीजेपी ने मांग की है कि राहुल गांधी रेप कैपिटल के बयान पर माफी मांगे.

Trending news