Coronavirus के 24 घंटे में रिकॉर्ड 5611 नए मामले, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा
Advertisement

Coronavirus के 24 घंटे में रिकॉर्ड 5611 नए मामले, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा

बीते 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) के सबसे ज्यादा 5,611 नए मामले दर्ज किए हैं.

Coronavirus के 24 घंटे में रिकॉर्ड 5611 नए मामले, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या लगातार तेजी बढ़ रही है. बीते 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) के सबसे ज्यादा 5,611 नए मामले दर्ज किए हैं और 140 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना वायरस के इसके पहले मंगलवार को 5,341 नए केस और रविवार को 5,003 नए मामले दर्ज किये गए थे. 

  1. देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से रहे बढ़े
  2. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड नए मामले दर्ज
  3. कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ी

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के कुल 106,750 पॉजिटिव केस हैं. जिनमें से 61149 एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) मामले हैं और 3,303 लोगों की जान जा चुकी है. राहत बात यह है कि कोविड-19 से 42298 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 39.62 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें: Lockdown: मास्क के बिना घर से बाहर निकले तो नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, होगी सख्त कार्रवाई

चार दिनों में करीब 20 हजार कोरोना के नए केस

भारत कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में दुनिया में 11 वें स्थान पर पहुंच गया है. बीते चार दिनों में कोरोना के 19,940 मामले बढ़ गए हैं. लेकिन अच्छी बात यह है कि इन चार दिनों में 8 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे मामले

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में जारी है. विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 48.9 लाख और मौत का आंकड़ा 3.23 लाख पहुंच गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना से 16.9 लाख लोग ठीक भी हुए हैं.

LIVE TV

Trending news