बकाया राशि ना देने पर दो बिल्डरों से जेल में की गई 23 लाख रुपये की वसूली
trendingNow1495208

बकाया राशि ना देने पर दो बिल्डरों से जेल में की गई 23 लाख रुपये की वसूली

सूचना अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन बकायेदारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनसे राजस्व वसूली कर रहा है. 

बकाया राशि ना देने पर दो बिल्डरों से जेल में की गई 23 लाख रुपये की वसूली

नोएडाः जिला प्रशासन ने राजस्व वसूली के तहत कार्रवाई करते हुए बकाया राशि ना देने पर एक बकायेदार को आज हवालात में बंद कर दिया, जबकि दो बिल्डरों से 23 लाख रुपये की वसूली की गई. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि दादरी तहसील के तहसीलदार आलोक प्रताप सिंह और उनकी टीम ने सलारपुर गांव के रहने वाले लक्ष्मण पुत्र अमर सिंह को राजस्व का बकाया ना चुकाने पर आज हवालात में बंद कर दिया.

हवा में फेंका खौलता हुआ पानी और चुटकी में बन गया बर्फ, देखिए VIDEO

उन्होंने बताया कि उसके ऊपर 6 लाख 5 हजार रुपए का बकाया है.  उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि  कि नायब तहसीलदार दुर्गेश सिंह ने दो बिल्डरों से 23 लाख रुपए वसूले. सूचना अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन बकायेदारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनसे राजस्व वसूली कर रहा है.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का एक नया वीडियो हो रहा है Viral, जानें क्यों?

जिला प्रशासन का कहना है कि जितने भी बकायदार हैं उनमें से किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा. उनका कहना था कि समय समय पर प्रशासन की तरफ से इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी.

(इनपुट भाषा)

Trending news