इनमें सबसे ज्यादा अपहरण के मामले रिकॉर्ड किए गए जो कि 9 फीसदी रहे.
Trending Photos
नई दिल्ली : राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) ने 'क्राइम इन इंडिया-2017' का ब्योरा सोमवार को जारी किया, जिसके मुताबिक वर्ष 2017 में अपराध के मामलों में 3 फीसदी तक इजाफा हुआ है. इनमें सबसे ज्यादा अपहरण के मामले रिकॉर्ड किए गए जो कि 9 फीसदी रहे. हत्या के मामलों में 5.9 फीसदी की कमी आई है.
LIVE TV...
करीब एक हजार चार सौ पेज में समाहित इन आंकड़ों में राज्यवार आपराधिक घटनाओं का लेखा-जोखा दर्ज है. किस राज्य में किस प्रवृत्ति के कितने क्राइम हुए हैं इसकी पूरी जानकारी इन एक हजार चार सौ पन्नों में है. राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो निदेशक ने एक पत्र के जरिये सभी राज्य पुलिस प्रमुखों से जारी आंकड़ों के बारे में उनके सुझाव भी मांगे हैं.
पत्र की एक प्रतिलिपि संयुक्त आयुक्त (महिला सुरक्षा), निदेशक (महिला सुरक्षा), केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार को भी प्रेषित की गई है. इस विशेष पत्र की प्रतिलिपि निदेशक सीएसआरबी और सभी राज्यों के सीआईडी प्रमुखों को भी भेजी गई है.