कहीं आपके शहर का नाम तो नहीं बदलने वाला!
topStories1hindi418698

कहीं आपके शहर का नाम तो नहीं बदलने वाला!

2011 में मध्‍य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राज्‍य की राजधानी भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल करने का आग्रह केंद्र से किया था.

  • बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने अहमदाबाद का नाम कर्णावती किए जाने की मांग की
  • इसी तरह हैदराबाद, औरंगाबाद और इलाहाबाद के नामों में बदलाव की हो रही मांग
  • इस मामले में सबसे ताजा उदाहरण गुरुग्राम का है. 2016 में इसका नाम गुड़गांव से बदला

Trending Photos

कहीं आपके शहर का नाम तो नहीं बदलने वाला!

नई दिल्‍ली: बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने रविवार को गुजरात की कर्णावती यूनिवर्सिटी में यूथ पार्लियामेंट 2018 के एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने की मांग कर इस मुद्दे को फिर से हवा दी है. इससे एक साल पहले वड़ोदरा में भारत विकास परिषद के एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के दौरान भी उन्‍होंने इस मांग को उठाया था. पिछले दिनों मुगलसराय स्‍टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय स्‍टेशन किए जाने के बाद शहरों के नाम बदलने की मांग एक बार फिर से उठने लगी है. इसी कड़ी में इलाहाबाद का नाम प्रयाग किए जाने की मांग तेज हो रही है.


लाइव टीवी

Trending news