Trending Photos
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस 2021 (Republic Day 2021) के दिन राजपथ पर होने वाली परेड को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने यात्रियों के लिए 4 स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद रखने का फैसला किया है. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया है और इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है.
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) को देखते हुए चार स्टेशन बंद रहेंगे. दिल्ली मेट्रो ने बताया, 'हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली मेट्रो लाइन पर 26 जनवरी को केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे. इसके अलावा पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे.'
ये भी पढ़ें- Republic Day पर सम्मानित होंगे गलवान में शहीद हुए जवान, मिलेगा वीरता पदक का सम्मान
लाइव टीवी
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने अपने एडवाइजरी में बताया कि केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट बंद रहेंगे, लेकिन यात्री इंटरचेंज (ट्रेन बदलना) कर सकेंगे. लाइन 2 (यलो लाइन) और लाइन 6 (वॉयलेट लाइन) के बीच इंटरचेंज की सुविधा होगी.
Central Secretariat station will only be used for interchange of passengers b/w Line 2 & Line 6. Entry & Exit at Patel Chowk & Lok Kalyan Marg Metro stations will remain closed from 08:45 am to 12 noon on January 26: Delhi Metro https://t.co/TdzdwhEQtz
— ANI (@ANI) January 24, 2021
गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर पार्किंग लॉट (Delhi Metro Parking) बंद रहेंगे. पार्किंग की सुविधा 25 जनवरी सुबह 6 बजे से 26 जनवरी 2 बजे तक बंद रहेगी. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने बयान में बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.