अमरावती: आंध्र प्रदेश विधानसभा में विधान परिषद को खत्म करने संबंधी प्रस्ताव पास कर दिया गया है. विधान परिषद में तीन राजधानियों वाला फॉर्मूला लटकने के बाद ये फैसला लिया गया है.
हालांकि आगे की कार्रवाई के लिए यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास जाएगा. इसके अलावा विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. राज्य में इस समय सीएम जगन मोहन रेड्डी की अगुआई वाली वाईएसआर कांग्रेस सरकार है.
Andhra Pradesh assembly passes state Govt's resolution to dissolve the Legislative Council. The assembly will send the resolution to the Central government for further process. House has been adjourned sine die. pic.twitter.com/dMJ9OPfeme
— ANI (@ANI) January 27, 2020
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने आरोप लगाया था कि टीडीपी तीन राजधानियों के प्रस्ताव को रोकने के लिए विधान परिषद में अपने अधिकारों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है, वहीं टीडीपी ने सरकार के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि अब कोई संवैधानिक आदर्श नहीं बचा है.
बता दें कि राज्य में सीएम जगनमोहन रेड्डी और विपक्ष के नेता चंद्रबाबू नायडू के बीच तीन राजधानियों वाले बिल को लेकर गहरा मतभेद है. यह बिल विधानसभा में पास हो चुका है लेकिन विधान परिषद में अभी भी इस बिल को लेकर गतिरोध जारी है.