Rahul Bhatt Justice served: राहुल भट्ट की हत्या का बदला पूरा, सेना ने दोनों हत्यारों को मुठभेड़ में मार गिराया
Advertisement

Rahul Bhatt Justice served: राहुल भट्ट की हत्या का बदला पूरा, सेना ने दोनों हत्यारों को मुठभेड़ में मार गिराया

Rahul Bhatt Justice served: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना ने शुक्रवार को 2 आतंकियों का एनकाउंटर कर दिया. सूत्रों की मानें तो ये दोनों ही आतंकी कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या में शामिल थे.

Rahul Bhatt Justice served: राहुल भट्ट की हत्या का बदला पूरा, सेना ने दोनों हत्यारों को मुठभेड़ में मार गिराया

Rahul Bhatt Justice served: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना ने शुक्रवार को 2 आतंकियों का एनकाउंटर कर दिया. सेना और आतंकियों के बीच चली इस मुठभेड़ में बरार इलाके में सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया. सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि मारे गए दोनों आतंकी कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या में शामिल थे.

पहले भी कई आतंकी मामलों में शामिल थे राहुल के हत्यारे

मारे गए दोनों पाकिस्तानी आतंकवादी की पहचान फैजल उर्फ ​​सिकंदर और अबू उकासा के रूप में हुई है. आपको बता दें इन दो में से एक आतंकी फैजल इससे पहले 10 दिसंबर 2021 और 11 फरवरी, 2022 को बांदीपोरा में गुलशन चौक और निशात पार्क में आतंकवादी हैदर के साथ 3 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था. इन आतंकियों ने अपना ठिकाना मध्य कश्मीर और दक्षिण कश्मीर में ट्रांसफर कर दिया. साथ ही ये लोग अन्य आतंकवादी गतिविधियों में भी शामिल थे. ॉ

यह भी पढ़ें: पहले ही दिन भाजपा और RSS पर बरसीं सोनिया गांधी, कहा- अल्पसंख्यकों को दबा रही सरकार

सेना को ऐसे मिली कामयाबी

फैजल का साथी हैदर तो दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के देवसर में 7 मई को एक मुठभेड़ में मारा गया था. इसके बाद फैजल बडगाम में ट्रांसफर हो गया था जहां वह उकासा से जुड़ गया था. बीते दिन यानी गुरुवार को राहुल पंडित की हत्या के बाद वो फिर बांदीपोरा चला गया था. इस दौरान पुलिस उन्हें लगातार ट्रैक कर रही थी और अरागाम में उनके ठिकाने का पता लगाने में कामयाब भी हुई. इसके बाद शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर एल जेकेपी और एसएफ द्वारा एक त्वरित अभियान में दोनों आतंकियों को खत्म कर दिया गया.

गुरुवार को हुई थी राहुल की हत्या

आपको बता दें कि गुरुवार की शाम आतंकियों ने राहुल भट्ट को करीब से निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की. गोली लगते ही राहुल लहूलुहान होकर गिर पड़े. अचानक फायरिंग होने से कार्यालय में अफरातफरी मच गई.

 

LIVE TV 

Trending news