रोहित शेखर मर्डर केस: साकेत कोर्ट ने अपूर्वा तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
trendingNow1520613

रोहित शेखर मर्डर केस: साकेत कोर्ट ने अपूर्वा तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

रोहित शेखर मर्डर केस में आरोपी पत्नी अपूर्वा तिवारी को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साकेत कोर्ट में पेश किया.

रोहित शेखर मर्डर केस: साकेत कोर्ट ने अपूर्वा तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली : रोहित शेखर मर्डर केस में आरोपी पत्नी अपूर्वा तिवारी को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साकेत कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने अपूर्वा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले साकेत कोर्ट ने अपूर्वा को 2 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था.

पूछताछ के दौरान अजीब व्यवहार कर रही हैं अपूर्वा

शेखर तिवारी की हत्या मामले में गिरफ्तार की गई उनकी पत्नी और वकील अपूर्वा अजीब व्यवहार कर रही हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कभी वह अपनी हरकत पर पछतावा जताती हैं और कभी घटना के बारे में एकदम उदासीन प्रतीत होती हैं. अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि चार दिन तक चली गहन पूछताछ के दौरान वह एक बार भी नहीं टूटी लेकिन ऐसा लगता है कि वह 15-16 अप्रैल की रात को तिवारी का गला घोंटने को लेकर अब पछतावे में हैं. अपूर्वा ने यह भी दावा किया कि तिवारी की मां उज्ज्वला अक्सर उनके बीच दखल देती थी और इससे दंपति के रिश्ते पर असर पड़ा.

 

Trending news