रेलवे में इस सॉफ्टवेयर के जरिए किया जा रहा था करोड़ों की टिकट का फर्जीवाड़ा, 59 लोग गिरफ्तार
Advertisement

रेलवे में इस सॉफ्टवेयर के जरिए किया जा रहा था करोड़ों की टिकट का फर्जीवाड़ा, 59 लोग गिरफ्तार

रेलवे में रिजर्वेशन के लिए फर्जी सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल मामले में RPF ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में Mac सॉफ्टवेयर के जरिए करोड़ों की टिकट का फर्जीवाड़ा सामने आया है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: रेलवे में रिजर्वेशन के लिए फर्जी सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल मामले में RPF ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में Mac सॉफ्टवेयर के जरिए करोड़ों की टिकट का फर्जीवाड़ा सामने आया है. देशभर में फर्जी सॉफ्टवेयर से ऑपरेट करने वाले 59 लोगों को दबोचा गया है. 

बता दें कि 11 फरवरी और 12 फरवरी को RPF ने IRCTC के ऐजेंट के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया था. कई एजेंट फर्जी टिकट बेचते पकड़े गए थे. 2 दिन में 319 एजेंट गिरफ्तार किए गए थे.

अब 317 एजेंटों की आईडी ब्लैकलिस्ट की जा रही है. 37.86 लाख की फ्यूचर टिकट ब्लॉक की गई हैं और 1 करोड़ 19 लाख से ज्यादा की टिकट पकड़ी गई है. 3 एजेंटों ने इस बात को स्वीकार किया है कि वह फर्जी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते थे. 

ये भी देखें- 

Trending news