इंद्रेश कुमार ने कहा कि आज कुछ नेता समाज को राजनीतिक और धार्मिक आधार में बांट देते हैं. कांग्रेस हमेशा से ही ऐसा करती आई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार (Indresh kumar) ने मंगलवार को कहा कि रक्षाबंधन के उत्सव को हमने 7 वर्ष पहले सभी लोगों को एक साथ लेकर मनाने का निर्णय लिया था. इंद्रेश कुमार ने कहा कि यह सभी लोगों के बीच कटुता कम करने के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज कुछ नेता समाज को राजनीतिक और धार्मिक आधार में बांट देते हैं. कांग्रेस हमेशा से ही ऐसा करती आई है.
इंद्रेश कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन एकमात्र ऐसा उत्सव है, जो मानवता का उत्सव है. उन्होंने कहा कि मेरी लोगों से अपील है कि पेड़ लगाएं, गंदगी कम करें. उन्होंने कहा कि सब लोग आपस में प्रेम बढ़ाएं इसलिए इस कार्यक्रम में हर वर्ग से लोग दिखेंगे. ये नव भारत के निर्माण में एक अच्छा इनिशिएटिव है.