लुधियाना में RSS नेता की हत्या, 2016 से इस तरह का आठवां जानलेवा हमला
Advertisement

लुधियाना में RSS नेता की हत्या, 2016 से इस तरह का आठवां जानलेवा हमला

पिछले दो वर्षों में यह दूसरा मौका है जब आरएसएस नेता की गोली मारकर हत्या की गई.

लुधियान में संघ नेता रवींद्र गोसाई को बदमाशों ने मारी गोली (फोटोः एएनआई)

चंडीगढ़: लुधियाना में मंगलवार आरएसएस नेता रविंदर गोसाईं की हत्या की घटना पंजाब में हाल के समय में धार्मिक या दक्षिण पंथी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं पर हुए जानलेवा हमलों की श्रृंखला में एक है. पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने आरएसएस के 60 वर्षीय नेता गोसाईं की लुधियाना के कैलाश नगर इलाके में गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वह संघ की सुबह की शाखा में हिस्सा लेने के बाद घर लौट रहे थे. उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हमलावर भाग गए. गौरतलब है कि साल 2016 से यह इस तरह की आठवीं घटना है. पिछले दो वर्षों में यह दूसरा मौका है जब आरएसएस नेता की गोली मारकर हत्या की गई.

शहर के कैलाश नगर में मंगलवार सुबह संघ के नेता रवींद्र गोसाई की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. 60 साल के रवींद्र गोसाई सुबह शाखा से घर लौट रहे थे. जब वह घर के पास पहुंचे थे तो बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और बदमाशों की तलाश कर रही है. अभी तक हमलावर और हत्या की वजह का पता नहीं चला है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

आपको बता दें कि इससे पहले केरल के कन्नूर से ही संघ कार्यकर्ताओं पर हमले की खबरें आती थी. इसी के खिलाफ बीजेपी ने पूरे देश में जनरक्षा यात्रा अभियान चलाया है. केरल के कन्नूर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 3 अक्टूबर को कहा था कि 'जब-जब केरल में कम्युनिस्ट गठबंधन की सरकार आती है, तब-तब यहां भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं पर हमले होते हैं.' राज्य में भाजपा और आरएसएस के 120 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है औऱ इसके लिए सीधे तौर पर विजयन सरकार जिम्मेदार है.

Trending news