SU 57 Fighter Jet: PAK को बड़ा झटका, रूस ने भारत को दिया SU 57 फाइटर जेट देने का ऑफर; अब अपने आपको नहीं बचा पाएगा 'जिन्नालैंड'
Advertisement
trendingNow12766656

SU 57 Fighter Jet: PAK को बड़ा झटका, रूस ने भारत को दिया SU 57 फाइटर जेट देने का ऑफर; अब अपने आपको नहीं बचा पाएगा 'जिन्नालैंड'

SU 57 Fighter Jet Specialties: ऑपरेशन सिंदूर में भारत की ओर से बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्तान को लगातार झटके लग रहे हैं. अब रूस ने पाकिस्तान को सदमा देते हुए भारत के अपने 5वीं पीढ़ी के SU 57 फाइटर जेट और तकनीक देने का ऑफर किया है. 

 

SU 57 Fighter Jet: PAK को बड़ा झटका, रूस ने भारत को दिया SU 57 फाइटर जेट देने का ऑफर; अब अपने आपको नहीं बचा पाएगा 'जिन्नालैंड'

Russia's offer to give SU 57 fighter jet to India: पाकिस्तानी आजकल जिसका भी मुंह देखकर उठते हैं, उन्हें बुरी ख़बर सुनने को मिलती है. पाकिस्तान के लिए ऐसी ही बुरी ख़बर अब रूस से आई है. पाकिस्तान इस बात की खुशी ठीक से मना भी नहीं पाया था कि चीन उसे फिफ्थ जेनरेशन का फाइटर जेट दे रहा है. उससे पहले ही रूस ने अपने पांचवीं पीढ़ी के विमान SU-57 से AI उड़ान भरवाकर कीर्तिमान रच दिया. अब पाकिस्तान के लिए इसमें बुरी ख़बर ये है कि पुतिन अपने इस सबसे ताकतवर फाइटर जेट को भारत को देना चाहते हैं. इसके लिए वो टेक्नोलॉजी ट्रांसफर तक की बात कह चुके हैं. रूस का दावा है कि SU-57 न केवल चीन बल्कि अमेरिका के फाइटर जेट पर भी भारी पड़ेगा.

अनहोनी की आशंका पैदा करते ऐसे ना जाने कितने सवाल हैं. जिन्होंने पाकिस्तान में ख़तरे वाला सायरन बजा दिया हैं. दावा है कि पाकिस्तानी 100 घंटे से ना दिन में चैन ले पा रहे हैं और ना रात में नींद. जानते हैं क्यों. इसकी वजह बना है रूस का 5th जेनरेशन फाइटर जेट Su-57. इंडिया के पास 5th जेनरेशन हो और हमारे पास ना हो तो हम भी सुकून से नहीं बैठेंगे.   

पाकिस्तान को अचानक क्यों सूंघ गया है सांप?

जो पाकिस्तान कल तक जीत का जश्न मना रहा था और चाइना के घटिया हथियारों पर इतरा रहा था. उस पाकिस्तान को पिछले 100 घंटे से सांप सूंघ गया है. सवाल ये है कि क्यों और कैसे? असल में रूस ने पहली बार  Su-57 फाइटर जेट को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि सिस्टम के साथ उड़ाकर कीर्तिमान रच दिया है. ट्रायल के दौरान Su-57 के लिए जितने भी पैमाने सेट किए गए थे, रूस का ये फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट सभी पैमानों पर 100 फीसदी ख़तरा उतरा.

अब सवाल ये है कि Su-57 की AI उड़ान से पाकिस्तान में मातम क्यों मचा है? इसकी वजह भी जान लीजिए. दरअसल, रूस ने पिछले कई महीने से भारत को ये फाइटर जेट देने की पेशकश कर रखी है. मगर भारत का पूरा फोकस खुद के फिफ्थ जेनरेशन विमान एम्का पर है. लेकिन जिस तरह चीन ने पाकिस्तान को पांचवीं पीढ़ी का विमान J-35 इसी साल मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. उसके बाद भारत भी रूस के इस ऑफर को मंजूरी दे सकता है. ख़ासकर तब जब रूस का ये विमान AI के जरिए उड़ान भरने में कायमाबी हासिल कर चुका है.

रूस ने दिया SU-57 का ऑफर 

SU-57 किस बला का नाम है. अंदाजा लगाना हो तो सिर्फ इस बात से समझ लीजिए कि अभी भारत ने इस फाइटर जेट के लिए हां नहीं कहा है. फिर भी अभी से पाकिस्तान की अवाम छाती पीटने लगी है. सोचिए अगर भारत ने रूस के साथ इसकी डील कर ली तो पाकिस्तानियों को मौत आ जाएगी क्योंकि चीन का एक भी फाइटर जेट इसके सामने टिक नहीं पाएगा. जैसे रशियन मेड S-400 के सामने नहीं टिक पाया.

पूरा पाकिस्तान जुगाड़ पर ही तो चल रहा है. .मगर SU-57 चाइनीज फाइटर जेट की तरह जुगाड़ की तकनीक पर नहीं बना है बल्कि मौजूदा वक्त में ये रूस का सबसे ताकतवर फाइटर जेट है. इतना ताकतवर कि अमेरिका तक इससे खौफ खाता है क्योंकि ये एडवांस स्टील्थ और ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी से लैस है. जिसके कारण ये राडार और डिफेंस सिस्टम की पकड़ में नहीं आता और अपने टारगेट को खोज कर उसे ट्रैक कर तबाह कर सकता है. 

जानकारी के मुताबिक चाइनीज J-35 की तो छोड़िए, SU-57 कई मामलों में अमेरिका के सबसे एडवांस फाइटर जेट F-35 को भी चकमा देने की काबिलियत रखता है. यह फाइटर जेट इतना शातिर है कि छिपा हुआ दुश्मन भी इसके हमले से नहीं बच सकता. इसका इन्फ्रारेड सर्च एंड सिस्टम छिपे हुए दुश्मन को ढूंढकर उसे नेस्तनाबूद कर देता है.

एक साथ 60 टारगेट हो जाएंगे तबाह

इसमें 6 राडार लगे हैं और ये शक्तिशाली इंटीग्रेटेड सेंसर सिस्टम लैस है. जो एक साथ 60 टारगेट को एक बार में ट्रैक कर सकता है. मतलब कि दुश्मन का बचना नामुमकिन है. रूस दावा करता है कि SU-57 3500 किलोमीटर दूर तक दुश्मन को निशाना बना सकता है और अपने साथ 750 किलोग्राम तक परमाणु हथियार ले जा सकता है. इसके अलावा 250 किलो के बम, हाइपरसोनिक मिसाइल, एंटी-रेडिएशन मिसाइल और एंटी-शिप मिसाइल भी रूस का ये दमदार विमाग दाग सकता है, जिससे पाकिस्तानी सदमे में हैं.

पाकिस्तानी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि ग्रेट पावर के पास मिलिट्री ताकत होती ही है. भारत ग्रेट पावर है तो उसे ऐसे ताकतवर हथियार रखने का पूरा हक हैं. मगर पाकिस्तान जैसे कंगले और भिखमंगे मुल्क को चीन से फिफ्थ जेनरेशन विमान लेने की जरूरत क्यों पड़ रही हैं. कौन सा उससे कोई कोहिनूर लूटने आ रहा है. ले देकर पाकिस्तान के पास पांच-सात सौ गधे और भीख मांगने को कटोरे ही तो हैं. अब उन्हें कौन लूटने लगा. अच्छा तो इस पाकिस्तानी की तरह इकोनॉमी की चिंता की जाती.

भारत को तो खुला अमेरिका और रूस ने अपने सबसे घातक फाइटर जेट F-35 और SU-57 देने का ऑफर दे रखा है. अमेरिका F-35 को दुनिया का सबसे बेहतर फाइटर जेट बताता है. मगर रूस का SU-57 कई मायने में उसपर भारी पड़ता है...मसलन सुखोई-57 अपने साथ 8 से ज्यादा मिसाइलें ले जा सकता है...जिसमें एयर-टू-एयर, एयर-टू-सरफेस मिसाइलें शामिल हैं.

अपने अड्डे से दुश्मन एयरबेस पर रख सकता है निगाह

सुखोई 57 फाइटर जेट की खूबी ये भी है कि जहां इस विमान को तैनात किया जाता है. वहीं अपने अड्डे से ही दुश्मन के एयरस्पेस पर नजर रख सकता है.. सुखोई 57 हाईली मैनुवेरबल है. मतलब ये कि सेकंडों में अपनी पोजिशन बदल सकता है. आसमान में तेज रफ्तार से 66 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है और फिर घातक मिसाइलों के प्रहार करके तबाही मचा देता है. इस फाइटर जेट की सबसे ख़तरनाक बात ये है कि ये विमान  X-69 जैसी घातक मिसाइलों के साथ हाइपरसोनिक मिसाइल भी लॉन्च कर सकता है.

पाकिस्तानी एक्सपर्ट मानते हैं कि पाकिस्तान जैसे-तैसे अपनी सेना के लिए हथियार जुटाता हैं. जबकि दूसरी तरफ भारत है, जिसे अमेरिका और रूस दोनों ही अपना सबसे ताकतवर फाइटर जेट बचने के लिए मरे जा रहे हैं. दोनों अपने-अपने लड़ाकू विमानों की खासियतें बता रहे हैं. लेकिन भारत किसी के दबाव में नहीं आने वाला है. फैसला वही होगा जो हिंदुस्तान की सुरक्षा के लिहाज़ से बेहतर होगा. लेकिन एक बात तय है कि F-35 हो या SU-57 या भारत का खुद का फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट. मुसीबत तीनों ही सूरत में पाकिस्तान की बढ़ने वाली है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;