S-400 मिसाइल सिस्टम में ऐसा क्या है जिसके आने की खबर भर से थर्राया चीन
अब चीन भी ये समझ चुका है कि इस बार उसकी टक्कर 2020 के भारत से है जो ना तो किसी के दबाव के आगे झुकता है बल्कि हर हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब देकर दुश्मनों को झुकाने का माद्दा रखता है.
- एरियल टार्गेट को पलक झपकते ही हवा में नष्ट कर सकता
- S-400 मिसाइल सिस्टम देगा भारतीय सेना को नई ताकत
- 40 हज़ार करोड़ रुपए में S-400 मिसाइल सिस्टम की डील
Trending Photos

नई दिल्ली: भारत (India) जब किसी देश को सबक सिखाता है वो देश तुरंत घुटनों पर आ जाता है. पहले भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) पर सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) करके उसे सबक सिखाया. अब जब हिंदुस्तान ने गलवान में चीन (China) के जवानों पर गर्दन तोड़ प्रहार किया तो चीन भी सदमे में है. अभी तो चीन के आर्थिक बहिष्कार की हिंदुस्तान ने शुरुआत भर की है. चीन अभी से डरा हुआ दिख रहा है और रूस से ये कहा है कि वो भारत को हथियार ना बेचे.
चीन को भी पता है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के रूस दौरे पर भारत को S-400 डिफेंस सिस्टम, सुखोई-30 MKIs, मिग-29 की जल्द डिलिवरी जल्द देने पर सहमति बन सकती है. यही चीन के डर की वजह है क्योंकि अब बदले हुए हालात में भारत इनकी सप्लाई तुरंत और हवाई मार्ग से चाहता है. इस डिफेंस सिस्टम के मिलने से भारतीय सेना और ज्यादा मजबूत हो जाएगी. यानी हर तरफ से चीन को घेरा जा चुका है और अब चीन भी ये समझ चुका है कि इस बार उसकी टक्कर 2020 के भारत से है जो ना तो किसी के दबाव के आगे झुकता है बल्कि हर हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब देकर दुश्मनों को झुकाने का माद्दा रखता है.