अमेरिकी उप विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, रणनीतिक संबधों को आगे बढ़ाने पर हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow1563482

अमेरिकी उप विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, रणनीतिक संबधों को आगे बढ़ाने पर हुई चर्चा

अमेरिकी उप विदेश मंत्री जॉन सुलिवन के नेतृत्व वाला अमेरिकी दल भूटान की यात्रा के बाद दिल्ली पहुंचा है.

(फोटो साभार- @DrSJaishankar)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी उप विदेश मंत्री जॉन सुलिवन के साथ यहां शुक्रवार को बैठक की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए बातचीत की.

जयशंकर ने दोनों पक्षों की बातचीत के दौरान खींची गई एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, 'उप-विदेश मंत्री जॉन सुलिवन से मुलाकात कर खुशी हुई. हमने दोनों देशों के बीच के रणनीतिक संबंधों पर चर्चा की.' बैठक में हुई बातचीत के दौरान अमेरिका ने पुष्टि की कि उसकी कश्मीर नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

सुलिवन के नेतृत्व वाला अमेरिकी दल भूटान की यात्रा के बाद दिल्ली पहुंचा है. वहां अमेरिकी दल के नेताओं व अधिकारियों ने भूटान के राजकुमार जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक व प्रधानमंत्री लोटे तशेरिंग के साथ अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत की.

भूटान में चीन धीरे-धीरे अपने पैर पसारने के प्रयास में है. इसी दौरान सुलिवन ने स्थानीय नेताओं से इंडो-पैसिफिक क्षेत्र सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. वहीं दूसरी ओर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने गुरुवार को भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी थीं.

उन्होंने एक संदेश में कहा, '72 साल पहले अमेरिका द्वारा भारत की आजादी का समर्थन करने के बाद से अमेरिका और भारत के बीच घनिष्ठ मैत्रिक संबंध रहे हैं. साझा लोकतांत्रिक मूल्य, लोगों के मजबूत संबंधों और आर्थिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता ने हमारे रिश्ते को और मजबूत किया है.'

उन्होंने कहा, 'पिछले दो दशकों में हमारी दोस्ती एक रणनीतिक साझेदारी के तौर पर विकसित हुई है. हम अब रक्षा और आतंकवाद निरोध से लेकर अंतरिक्ष में अत्याधुनिक विज्ञान की स्वतंत्रता जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहयोगी हैं.'

पोम्पिओ ने कहा, 'जैसा कि मैंने हाल ही में भारत की यात्रा के दौरान कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत महान लोकतंत्र व वैश्विक शक्तियों के साथ अच्छे दोस्त हैं. मैं भारत के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news