अजीत डोभाल के बाद अब मोदी सरकार के यह 'चाणक्‍य' करेंगे रूस का दौरा
Advertisement
trendingNow1566357

अजीत डोभाल के बाद अब मोदी सरकार के यह 'चाणक्‍य' करेंगे रूस का दौरा

पदभार ग्रहण करने के बाद से जयशंकर की यह पहली मॉस्को यात्रा होगी. वह मोदी की यात्रा के संबंध में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ बातचीत करेंगे और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर 27 अगस्त से मॉस्को की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की रूस की यात्रा के बाद अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्लादिवोस्तोक यात्रा की तैयारी के संबंध में अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर 27 अगस्त से मॉस्को की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे. मोदी 5वें पूर्वी आर्थिक मंच में मुख्य अतिथि के रूप में और दोनों देशों के बीच 20वें वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए व्लादिवोस्तोक के दौरे पर जाएंगे. 

पदभार ग्रहण करने के बाद से जयशंकर की यह पहली मॉस्को यात्रा होगी. वह मोदी की यात्रा के संबंध में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ बातचीत करेंगे और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

LIVE TV...

जयशंकर उपप्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव से भी मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मंत्री 'वल्दाई डिस्कशन क्लब' में होने वाले सत्र में भी भाग लेंगे. 

21 अगस्त को, डोभाल मोदी की व्लादिवोस्तोक यात्रा की तैयारी के संबंध में मॉस्को में थे और अपने रूसी समकक्ष निकोलाई पात्रुशेव के साथ बातचीत की, जिसके दौरान दोनों पक्षों ने 'संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांतों और तीसरे पक्षों का हस्तक्षेप नहीं' के लिए अपना समर्थन दोहराया.

डोभाल की यात्रा के दौरान, दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news