India Foreign Relations: हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंधों को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए पाक-चीन पर निशाना साधा.
Trending Photos
S Jaishankar On Foreign Relations: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीते दिन पड़ोसी देशों के साथ अपने संबंधों को लेकर बताचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत को हर समय अपने पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते अच्छे रखने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. उन्होंने बिना चीन-पाकिस्तान जैसे हमारे पड़ोसी देशों का नाम लेते हुए कहा कि हर पड़ोसी को यह समझना चाहिए की भारत के साथ काम करने से फायदा होगा और भारत के साथ काम न करने से उन्हें इसकी कीमत भी चुकानी होगी.
अमेरिका में आया बदलाव
विदेश मंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर बीती रात एक न्यूज चैनल के साथ अपनी बातचीत का लिंक शेयर किया, जिसमें उनसे पिछले 11 सालों में चीन-अमेरिका के बर्ताव में आए बदलाव के बारे में पूछा गया. उनसे यह भी पूछा गया कि नई दिल्ली इस बदलाव को किस तरह से देखती है.
ये भी पढ़ें- अमेरिका के हमले से आग बबूला हुआ ईरान, विदेश मंत्री ने दी ट्रंप को बड़ी धमकी
क्षमताओं को बेहतर बनाना जरूरी: विदेश मंत्री
एस जयशंकर ने इसका जवाब देते हुए कहा,' जहां तक US का सवाल है, हां, उसके बारे में अंदाजा लगाना कठिन है, इसलिए एक व्यवस्थित स्तर पर, आप इसे यथासंभव ज्यादा से ज्यादा संबंधों के साथ बैलेंस करते हैं.' उन्होंने कहा,' अगर आपको चीन के समक्ष खड़ा होना है तो हम काफी मुश्किल दौर से गुजर चुके हैं, इसलिए क्षमताओं को बेहतर बनाना बेहद जरूरी है.'
पड़ोसी देशों के साथ संबंध
बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी बातचीत ते दौरान पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पड़ोसी देशों के साथ संबंधों में गहराई और खाड़ी देशों के साथ नजदीकियों को लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने हिंद-प्रशांत और आसियान इलाकों के साथ बढ़ती प्रगाढ़ता के संबंध में भी विस्तार से बातचीत की.