लखनऊ में ताबड़तोड़ थप्पड़ खाने वाले कैब ड्राइवर पर आया बड़ा अपडेट, ले लिया फैसला
Advertisement
trendingNow11033082

लखनऊ में ताबड़तोड़ थप्पड़ खाने वाले कैब ड्राइवर पर आया बड़ा अपडेट, ले लिया फैसला

इस साल लखनऊ (Lucknow) में बिना वजह एक लड़की के हाथों 22 थप्पड़ खाने वाले कैब ड्राइवर सादत अली (Saadat Ali) के बारे में बड़ा अपडेट सामने आया है. सादत ने अब पुरुषों की लड़ाई लड़ने के लिए राजनीति में एंट्री कर ली है.

इस साल लखनऊ में चौराहे पर सादत अली को पीटने का वायरल फोटो

लखनऊ: इस साल लखनऊ (Lucknow) में बिना वजह एक लड़की के हाथों 22 थप्पड़ खाने वाले कैब ड्राइवर सादत अली (Saadat Ali) की राजनीति में एंट्री हो गई है. सादत का कहना है कि वे राजनीति में आकर पीड़ित पुरुषों की लड़ाई लड़ेंगे और ऐसे लोगों को इंसाफ दिलवाने का काम करेंगे.

  1. ज्वॉइन की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी
  2. 'पुरुषों और कैब ड्राइवर की उठाऊंगा आवाज'
  3. इस साल लड़की ने मार दिए थे 22 थप्पड़

ज्वॉइन की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

सहयोगी वेबसाइट DNA की रिपोर्ट के मुताबिक सादत अली (Saadat Ali) ने शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PSP) ज्वॉइन की है. राजनीति में आने के बाद सादत अली ने कहा कि वे पूरे देश में कैब ड्राइवर्स की आवाज उठाएंगे और जहां भी पुरुषों के साथ अन्याय होगा, वहां पर वे पुरुषों को सताने वाली महिलाओं के खिलाफ खड़े होंगे. 

'पुरुषों और कैब ड्राइवर की उठाऊंगा आवाज'

सादत अली (Saadat Ali) के अनुसार, 'कई सारे ऐसे मामले हैं, जहां पुरुषों को नहीं सुना गया है. खुद मुझे अभी तक न्याय नहीं मिला है. जबकि मुझ पर हुए हमले का वीडियो पूरी दुनिया ने देखा था. इसलिए वे पुरुषों की आवाज उठाने के लिए अब राजनीतिक दल में शामिल हो गए हैं, जिससे उन्हें न्याय मिले और वे अन्य पुरुषों की भी मदद कर सकें.' उनके साथ आए सादत अली के वकील ने कहा कि पुलिस से न्याय न मिलने की वजह से राजनीतिक पार्टी में शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरी आत्महत्या करने पर क्यों हुए मजबूर? CBI की चार्जशीट में हुआ खुलासा

इस साल लड़की ने मार दिए थे 22 थप्पड़

बताते चलें कि इसी साल 30 जुलाई को सादत अली (Saadat Ali) को लखनऊ के बारबीरवा चौराहे पर एक महिला प्रियदर्शिनी यादव (Priyadarshini Yadav) ने बिना वजह 22 थप्पड़ मार दिए थे. उस दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन लड़की कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारती रही. सरेआम चौराहे पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. काफी लोगों ने लड़की के इस व्यवहार के लिए उसकी आलोचना की थी.

घटना के बाद बड़ी मशक्कत के बाद कैब ड्राइवर पुलिस में अपना केस दर्ज करवा पाया था. लेकिन आज तक आरोपी लड़की प्रियदर्शिनी यादव (Priyadarshini Yadav) के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news