भारत पाकिस्तान के बीच शांति को लेकर सईद आशावान
Advertisement

भारत पाकिस्तान के बीच शांति को लेकर सईद आशावान

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर संधि का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि दोनों देश क्षेत्र में टिकाउ शांति स्थापित करने के लिए परस्पर विश्वास की खाई को पाटने में सफल रहेंगे।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर संधि का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि दोनों देश क्षेत्र में टिकाउ शांति स्थापित करने के लिए परस्पर विश्वास की खाई को पाटने में सफल रहेंगे।

सईद ने कहा, ‘मुझे याद है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि दोस्त बदले जा सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं। भारत और पाकिस्तान दोनों को सीमाओं तथा नियंत्रण रेखा पर शांति की वापसी के लिए मुद्दों को हल करना होगा।’ मुख्यमंत्री ने यह बात गांदेरबल जिले के मनीगाम में पुलिस प्रशिक्षण स्कूल के लिए 385 प्रशिक्षु रंगरूट के 12वें बैच के सत्यापन सह पासिंग आउट परेड में शरीक होने के बाद कही। उन्होंने कहा कि जब दोनों देशों के बीच की सीमाओं पर बंदूकें गरजती हैं तो जम्मू-कश्मीर को हिंसा का सामना करना पड़ता है।

 

Trending news