मुस्लिम लड़की की हिंदू युवक से दोस्ती गुनाह है? देवबंद में सामने आया चौंकाने वाला मामला
Advertisement
trendingNow12558770

मुस्लिम लड़की की हिंदू युवक से दोस्ती गुनाह है? देवबंद में सामने आया चौंकाने वाला मामला

Devband News: वाकया यूपी के सहानपुर के देवबंद का है. जहां दो मुस्लिम लड़कियों को पकड़कर मारपीट करने के साथ उनसे बदसलूकी तक की गई. लड़कियों की पिटाई सिर्फ शक के चलते जालीदार टोपी पहने लोगों ने की. उन्होंने लड़कियों के हिजाब तक उतरवा लिए और वो डर के मारे चुपचाप सब कुछ सहती रहीं.

 मुस्लिम लड़की की हिंदू युवक से दोस्ती गुनाह है? देवबंद में सामने आया चौंकाने वाला मामला

Hindu Muslim News: क्या मुस्लिम लड़की का हिंदू युवक से दोस्ती करना गुनाह है? यूपी के सहारनपुर में कट्टरपंथियों को तो ये गुनाह लगता है. तभी तो उन कट्टरपंथियों ने बीच सड़क पर ना सिर्फ मुस्लिम लड़कियों की पिटाई कर दी, बल्कि उनके साथ बदसलूकी भी होने दी. इस मामले से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि बुर्के में दिख रही दो लड़कियों को कुछ लोग घेर लेते हैं तो वो सहम जाती हैं. भीड़ में समाज के कई कथित ठेकेदार खड़े थे. जो काफी देर तक मुस्लिम लड़कियों से बहस करते हैं और उनके साथ बुरा बर्ताव करते हैं.

हिंदू लड़के से गिफ्ट लेने का शक

उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा - 'ये गिफ्ट लेकर आई है. ये गिफ्ट लेकर आई है देने के लिए. अचानक एक शख्स बुर्के वाली एक लड़की को थप्पड़ जड़ देता है. वो उन लड़कियों से कहता है - बदतमीज... कोई इनके मां-बाप को बुलाओ.

ये भी पढ़ें- बिजली चोरी की तलाशी में मिला मंदिर, रैंप बनाकर ढका गया था कुआं, DM ने कर दिया बड़ा ऐलान 

ये वाकया यूपी के सहानपुर जिले के देवबंद का है. जहां दो मुस्लिम लड़कियों को पकड़कर मारपीट की गई और उनसे बदसलूकी भी की गई. दोनों मुस्लिम लड़कियों की पिटाई सिर्फ शक के चलते जालीदार टोपी पहने लोगों ने कर दी. उन लोगों ने लड़कियों के हिजाब तक उतरवा लिए और वो डर के मारे चुपचाप सब कुछ सहती रहीं. दूसरी ओर उनसे हो रही ज्यादती भी बंद न हुई.

ऐ लड़की रुको... उतार...  ऐ लड़की इधर आ... इधर आ... ऐसे शब्दों से उन्हें बुलाया गया. इस दौरान एक शख्स लड़की के हिजाब पर हाथ रखकर खुद ही उतारने की कोशिश करता है और दूसरा उसका मोबाइल से वीडियो भी बनाता है. 

 मुस्लिम लड़के से ही बात कर रही थीं युवतियां

दरअसल बुर्के वाली दोनों लड़कियां एक युवक के साथ खड़ी थीं. उन पर कट्टरपंथियों की नजर पड़ गई. कट्टरपंथियों को लगा कि जिस शख्स के साथ दोनों मुस्लिम लड़कियां खड़ी हैं. वो युवक हिंदू है. जिस पर मुस्लिम युवक भड़क गए. वो कहने लगे कि जो लड़का खड़ा हैं वो हिंदू ही होगा.

'ऐसी सोंच से डर लगता है'

कई लोगों को इस एपिसोड से या ऐसे मामलों के बारे में सुनकर असुरक्षा महसूस होती है. इस केस को लेकर आगे जांच में पता चला कि लड़कियों से बात करने वाला युवक, हिंदू नहीं मुसलमान था. यानी अगर वह युवक हिंदू होता, तो न जाने उस युवक का ये कट्टरपंथी क्या हाल करते. शायद उसे नुकसान पहुंचाते या मार भी सकते थे. कट्टरपंथियों ने मुस्लिम युवतियों का हिजाब उतरवाकर उनका असली धर्म जानने के नाम पर उनसे और भी बदसलूकी की. 

लड़कियां भी मुस्लिम थीं. सोचिए अगर ये बेटियां हिंदू होती तो क्या होता? वायरल हो रहा वीडियो पिछले महीने का बताया जा रहा है. जो दिसंबर में सामने आया. देवबंद, इस्लामिक शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र है. वहां पर मुस्लिम बेटियों से बदसलूकी बता रही है कि वहां किस तरह का पाठ पढ़ाया जा रहा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news