लखनऊ: लखनऊ में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुख्यालय का एक होर्डिंग सियासी दलों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. इस होर्डिंग पर लिखा है, 'आ रहा हूं.' होर्डिंग में 18 मार्च की तारीख बताने वाली डिजिटल टाइमर वाली घड़ी का इस्तेमाल करते हुए कहा गया है कि इस दिन भाजपा सरकार का कार्यकाल पूरा होता है.


क्या कहना है अखिलेश का?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाजवादी पार्टी के इस होर्डिंग पर विवाद शुरू हो गया है. राजनीतिक दलों में चर्चा है कि होर्डिंग के जरिए अखिलेश क्या संदेश देना चाहते हैं. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि यह होर्डिंग पार्टी के एक कार्यकर्ता ने लगाया है. उन्होंने कहा, 'पहले हमने एक्सप्रेसवे और मेट्रो जैसी विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए सुनिश्चित करने वाली टाइमर घड़ी लगाई थी.'


यह भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा: SC का UP Govt से सवाल, मौके पर सैकड़ों किसान थे तो सिर्फ 23 चश्मदीद गवाह क्यों?


सीएम योगी का निशाना


अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'मुझे शुभकामनाएं और संदेश भेजने वाले नौकरशाहों की संख्या अचानक बढ़ गई है. वे बैठक की मांग कर रहे हैं और यहां तक कि सूचना भी दे रहे हैं.' इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने टाइमर घड़ी और होर्डिंग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि होर्डिंग के सामने आने के बाद औरैया में एक सपा नेता ने आठ लोगों का अपहरण कर लिया और पैसे की मांग की. उनसे पूछा गया कि क्या होर्डिंग का यही मतलब है, उन्होंने हां में जवाब दिया.


LIVE TV