समझौता ब्लास्ट फैसले से स्पष्ट है कि सरकार को संस्थाओं का परवाह नहीं: उमर अब्दुल्ला
Advertisement
trendingNow1510900

समझौता ब्लास्ट फैसले से स्पष्ट है कि सरकार को संस्थाओं का परवाह नहीं: उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला ने कहा,‘विशेष एनआईए न्यायालय के पीठासीन न्यायाधीश ने स्वयं कहा कि अभियोजकों ने महत्त्वपूर्ण जानकारियां सामने नहीं आने दी जिसके कारण एक गलत निर्णय पारित होने का रास्ता खुल गया.

पूर्व मुख्यमंत्री नउमर अब्दुल्ला ने कहा कि संस्थाओं के प्रति असम्मान को सरकार के सभी अंगों में देखा जा सकता है. (फाइल फोटो)

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में अभियोजन पक्ष द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां न्यायालय को न देने संबंधी खबरों से भाजपा-नीत केंद्र सरकार की देश की संस्थाओं के प्रति सम्मान की भावना पता चलती है .

अब्दुल्ला ने कहा,‘विशेष एनआईए न्यायालय के पीठासीन न्यायाधीश ने स्वयं कहा कि अभियोजकों ने महत्त्वपूर्ण जानकारियां सामने नहीं आने दी जिसके कारण एक गलत निर्णय पारित होने का रास्ता खुल गया. स्पष्ट है कि इस सरकार का संस्थाओं के प्रति सम्मान नहीं है. 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्थाओं के प्रति असम्मान को सरकार के सभी अंगों में देखा जा सकता है. उन्होंने नीति आयोग, भारतीय रिजर्व बैंक और भारत निर्वाचन आयोग के उदाहरण भी गिनाए.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रचार अभियान के लिए रेलवे का प्रयोग किया जा रहा है. रेलवे ऐसे कपों का वितरण कर रहा है जिनपर चौकीदार लिखा हुआ है. 

गौरतलब है कि पंचकुला की विशेष अदालत ने समझौता एक्सप्रेस विस्फोट कांड में स्वामी असीमानंद और तीन अन्य को बरी करने का आदेश दिया था. अदालत ने कहा था कि जांच एजेंसी ने शिनाख्त परेड न करके एक महत्त्वपूर्ण साक्ष्य नष्ट कर दिया है. 

Trending news