कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के विवादित बोल, 'भ्रष्ट पुलिस लगा रही है राष्ट्रवादी नारे'
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पुलिस को लेकर एक विवादित बयान दिया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit ) ने पुलिस (Police) और सेना (Army) को लेकर एक विवादित बयान दिया है. दीक्षित ने कहा कि जो संस्थाएं जितना भ्रष्ट होती हैं, वे उतना ही राष्ट्रवाद (nationalism) की बात करती हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि सेना और पुलिस जब नारे लगाएं तो समझें काली करतूत छिपा रहे हैं. उन्होंने कहा कहा कि देश कि आधे से ज्यादा पुलिस भ्रष्ट है.
उत्तर प्रदेश में लागू धारा 144 पर बोलते हुए उन्होंने कहा, हर जगह धारा 144 लगी है, युवा वर्ग कहां विरोध करेगा. जबरदस्ती एक सामाजिक आंदोलन को राजनीतिक आंदोलन बना दिया गया. सीएए के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों पर उन्होंने कहा, 1973-1974 में जब गुजरात में बसें जलें तो वो जनहित में है... ? पहले अपने काम का तो हिसाब दे दो !
बता दें संदीप दीक्षित इससे पहले भी कई बार आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं. कुछ साल पहले संदीप दीक्षित ने आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत को 'सड़क का गुंडा' कह दिया था. संदीप दीक्षित के इस बयान पर काफी हंगामा मच गया था विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफी मांग ली थी.