Sanjay Nirupam on Uddhav Thackeray: शिवसेना नेता (शिंदे गुट) संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे के हालिया दिल्ली दौरे को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने ठाकरे से पूछा कि दिल्ली दौरे में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के भगोड़े से गुप्त मुलाकात क्यों की.
Trending Photos
Sanjay Nirupam allegations against Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में अक्टूबर में होने वाले असेंबली चुनाव से पहले राजनीति का पारा लगातार गर्म हो रहा है. कांग्रेस छोड़कर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा आरोप जड़ा है. निरुपम ने आरोप लगाया कि असेंबली चुनाव के लिए ठाकरे भ्रष्ट तरीके से पैसा जुटाने में लगे हैं. उन्होंने इसके लिए दक्षिण अफ्रीका के भगोड़े गुप्ता बंधुओं से दिल्ली में सीक्रेट मीटिंग भी की. उनके इस आरोप पर अभी उद्धव ठाकरे या उनके नजदीकी नेताओं का कोई बयान सामने नहीं आया है.
ठाकरे ने गुप्ता परिवार से की सीक्रेट मीटिंग- संजय निरुपम
संजय निरुपम ने कहा, 'सार्वजनिक रूप से घोषणा की गई थी कि उद्धव ठाकरे इंडिया अलायंस के नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली गए थे. उन्होंने सभी नेताओं के साथ जो मुलाकात की थी, उसका व्यापक प्रचार किया गया था. लेकिन एक बैठक को गुप्त रखा गया था और वह बैठक गुप्ता परिवार के सदस्यों के साथ थी.'
भ्रष्टाचार के चलते दक्षिण अफ्रीका से भागना पड़ा
निरुपम ने आरोप लगाया, 'गुप्ता परिवार ने दक्षिण अफ्रीका में घोटाले किए और उन्हें 2018 में वहां से भागना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका के तत्कालीन राष्ट्रपति जैकब जुमा को भी उनके कारण अपना पद छोड़ना पड़ा और फिर उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया गया.'
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Shiv Sena leader Sanjay Nirupam alleges, "It was publicly announced that Uddhav Thackeray went to Delhi to meet the leaders of the INDIA Alliance. The meetings he had with all the leaders were publicized widely. But one meeting was kept secret and… pic.twitter.com/pEnT1x5yrh
— ANI (@ANI) August 12, 2024
शिवसेना नेता ने कहा, 'दो गुप्ता भाई फरार हैं और उनके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है. वे दोनों दुबई में छुपे हुए हैं. जबकि तीसरा भाई अजय गुप्ता भारत में है. वह उत्तराखंड के कारोबारी बाबा साहनी के आत्महत्या केस में आरोपी है और 11 जुलाई से बेल पर बाहर है.'
'उद्धव ठाकरे ने दागी इंसान से मुलाकात क्यों की?'
निरुपम ने सवाल उठाते हुए पूछा, 'उद्धव ठाकरे ने ऐसे दागी इंसान से सीक्रेट मुलाकात क्यों की. क्या वे आने वाले असेंबली चुनावों के लिए अजय गुप्ता से फंड लेना चाहते हैं या कोई और बात है. ठाकरे को इस मीटिंग की वजह और उसमें हुई बातचीत का खुलासा करना चाहिए.'
सीएम फेस पर ठाकरे को कांग्रेस से नहीं मिला समर्थन
बताते चलें कि उद्धव ठाकरे ने हाल में दिल्ली आकर कांग्रेस के सीनियर नेताओं से एक- एक करके मुलाकात की थी. इस दौरान उनका जोर राज्य में सीएम फेस घोषित कर एकजुट होकर चुनाव लड़ने की घोषणा करने का था. हालांकि कांग्रेस नेताओं ने उन्हें इस पर कोई आश्वासन नहीं दिया और कहा कि पार्टी के प्रांतीय नेताओं से बात करके कांग्रेस इस बारे में फैसला लेगी. इसके बाद ठाकरे वापस मुंबई लौट गए थे.