AG Perarivalan: राजीव गांधी के `हत्यारे` को गले लगाने पर भड़के संजय राउत, तमिलनाडु CM के लिए कही ये बात
Sanjay Raut on MK Stalin: शिवसेना नेता संजय राउत ने राजीव गांधी की हत्या के दोषियों में से एक एजी पेरारिवलन (AG Perarivalan) को गले लगाने को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधा है.
Sanjay Raut attack on Tamil Nadu CM MK Stalin: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषियों में से एक एजी पेरारिवलन (AG Perarivalan) को गले लगाने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई इस तरह एक नया आयाम गढ़ता है, तो यह देश के लिए सही आदर्श नहीं है.
यह हमारी संस्कृति नहीं: संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) से जब तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (Tamil Nadu CM MK Stalin) से पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषी एजी पेरारिवलन से मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'तमिलनाडु की राजनीति सभी जानते हैं. राजीव गांधी राष्ट्र के नेता थे. उन्होंने खुद का बलिदान दिया. तमिलनाडु में उनकी हत्या कर दी गई. अगर सीएम अपने हत्यारों को सम्मानित करते हैं तो मुझे लगता है कि यह हमारी संस्कृति नहीं है.'
ये भी पढ़ें- कपिल सिब्बल ने छोड़ी कांग्रेस, सपा के समर्थन से भरा राज्य सभा चुनाव के लिए पर्चा
एजी पेरारिवलन को गले लगाते दिखे थे स्टालिन
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हाल ही में एजी पेरारिवलन (AG Perarivalan) को रिहा कर दिया गया था. इसके बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने 18 मई 2022 को मुलाकात की थी और इसका वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया था, जिसमें वह पेरारिवलन को गले लगाते दिखे थे. बता दें उनकी पार्टी डीएमके लंबे समय से एजी पेरारिवलन की रिहाई की मांग कर रही थी.
31 साल जेल में रहने के बाद पेरारिवलन को मिली जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने 18 मई को राजीव गांधी हत्याकांड (Rajiv Gandhi Assassination) में दोषी एजी पेरारिवलन (AG Perarivalan) की रिहाई का आदेश दिया था. राजीव गांधी हत्याकांड में एजी पेरारिवलन को 11 जून 1991 को गिरफ्तार किया गया था और करीब 31 साल जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा किया गया.
लाइव टीवी