अमेठी राजघराने से ताल्लुक रखने वाले संजय सिंह ने 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सीट पर सुल्तानपुर से चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गए थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: पूर्व कांग्रेस सांसद संजय सिंह और उनकी पत्नी अमिता सिंह बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. मंग्लवार को संजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी. वह असम से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद थे. उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सीट पर सुल्तानपुर से चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गए थे. संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.
न्यूज एजेंसी ANI से एक इंटरव्यू में संजय सिंह ने कहा, "मेरे राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका से बहुत अच्छे संबंध हैं. मेरे मन में उनके खिलाफ कोई नाराजगी नहीं है. पारिवारिक रिश्ते और राजनीति दोनों अलग-अलग चीजें हैं. राजनीति में, लोगों ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व स्वीकार कर लिया है. यही वजह है कि मुझे भी वह पसंद हैं"
अमिता ने कहा, "हम गांधी परिवार के काफी करीब थे. कांग्रेस में संवादहीनता है. संवाद के बिना पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती. हमने बीजेपी में जाने का फैसला अपने समर्थकों से सलाह-मशविरा करके लिया है. यह एक तरह से मेरी 'घर वापसी' है."
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि नेतृत्व में शून्यता है. गौरतलब है कि संजय गांधी ने सुल्तानपुरी से मेनका गांधी के खिलाफ 2019 का लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वह तीसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें केवल 41 हजार वोट मिल पाए थे.