AAP नेता संजय सिंह बोले, 'अनुच्छेद 370 पर केंद्र का समर्थन जरूर किया है लेकिन कभी भी....'
Advertisement
trendingNow1559543

AAP नेता संजय सिंह बोले, 'अनुच्छेद 370 पर केंद्र का समर्थन जरूर किया है लेकिन कभी भी....'

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र के प्रस्ताव का केवल समर्थन किया है, जम्मू-कश्मीर को संघ शासित प्रदेश बनाए जाने का समर्थन नहीं किया.

आप नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित बनाने की आवश्यकता नहीं थी.
आप नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित बनाने की आवश्यकता नहीं थी.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र के प्रस्ताव का केवल समर्थन किया है लेकिन जोर दिया कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर को संघ शासित प्रदेश बनाए जाने का समर्थन नहीं किया. उनका यह जवाब पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अनुच्छेद 370 के मसले पर केंद्र के साथ हैं. 

न्यूज एजेंसी ANI को दिए साक्षात्कार में कहा, "सरकार दावा कर रही है कि शिक्षा का अधिकार और 73वां और 74वां संवैधानिक संशोधन जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के कारण लागू नहीं किए जा सके. सरकार ने यह भी कहा है कि विकास कार्य भी इससे प्रभावित हुए हैं. आज गृहमंत्री ने कहा कि सरकार वहां पर विकास और शांति लगाएगी."  

सिंह ने आगे कहा, "कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि आप ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने का समर्थन किया है. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी ने केंद्र शासित बनाए जाने का समर्थन नहीं किया है. अनुच्छेद 370 का मतलब यह नहीं है कि आप जम्मू-कश्मीर से पूर्ण राज्य का दर्जा छीन लें और इसे केंद्र शासित प्रदेश बना दें. आम आदमी पार्टी ऐसे किसी कदम का समर्थन नहीं करती." 

 

 

आप नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित बनाने की आवश्यकता नहीं थी. उन्होंने कहा, "जम्मू कश्मीर अगर राज्य था तो इससे सरकार को क्या दिक्कत थी? आपने जबर्दस्ती उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया और उससे पूर्ण राज्य का दर्जा छीन लिया. हालांकि गृहमंत्री अमित शाह ने सदन को भरोसा दिलाया है कि जैसे ही जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होंगे, उसे पूर्ण राज्य का दर्जा फिर से प्रदान कर दिया जाएगा." 

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने इसे मुद्दा बनाने की कोशिश की थी. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;