संजीव बालियान ने Rakesh Tikait पर साधा निशाना, बोले- किसान नेताओं के कंट्रोल में कुछ नहीं
Advertisement
trendingNow1854786

संजीव बालियान ने Rakesh Tikait पर साधा निशाना, बोले- किसान नेताओं के कंट्रोल में कुछ नहीं

40 लाख ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली पहुंचने वाले बयान को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत घिर गए हैं. उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने कहा कि किसान नेताओं के कंट्रोल में कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी जैसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) अपने एक विवादित बयान को लेकर फिर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने मंगलवार सरकार को धमकी देते हुए कहा कि कि मार्च तक तीनों कृषि कानून (Farm Laws) वापस नहीं लिए तो अबकी बार 40 लाख ट्रैक्टर दिल्ली में घुसेंगे. टिकैत की धमकी है कि अबकी बार ट्रैक्टर लाल क़िला नहीं बल्कि संसद पहुंचेंगे. इंडिया गेट का पूरा इलाका कब्जे में लेंगे. वहीं के पार्क में ट्रैक्टर से खेत जोतेंगे, फसल बोएंगे. 

टिकैत के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने कहा कि किसान नेताओं के कंट्रोल में कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी जैसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए. संसद तक ट्रैक्टर मार्च करना गलत है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को जिस तरह से लाल क़िला का अपमान हुआ वो बेहद निंदनीय है. संसद लोकतंत्र का मंदिर है. मैं किसानों से अपील करता हूं कि दोबारा ऐसा कुछ न करें. ये सभी के लिए बेहतर होगा, किसानों के लिए और देश के लिए भी.

ये भी पढ़ें- इस राज्य में लगेगा राष्ट्रपति शासन, कैबिनेट ने महामहिम के पास भेजी फाइल

बता दें कि मंगलवार को राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) राजस्थान के सीकर में संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा,' कान खोल कर सुन ले दिल्ली, ये किसान भी वही हैं और ट्रैक्टर भी वही होंगे. अबकी बार आह्वान संसद का होगा. कहकर जाएंगे संसद पर. इस बार चार लाख नहीं चालीस लाख ट्रैक्टर जाएंगे.' 

उन्होंने कहा कि किसान इंडिया गेट (India Gate) के पास के पार्कों में जुताई करेगा और फसल भी उगाएगा. साथ ही कहा कि संसद को घेरने के लिए तारीख संयुक्त मोर्चा तय करेगा. किसान नेता ने कहा, '26 जनवरी की घटना के मामले में देश के किसानों को बदनाम करने की साजिश की गई ... देश के किसानों को तिरंगे से प्यार है, लेकिन इस देश के नेताओं को नहीं.'

ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के लिए की विवादित टिप्पणी, BJP के लिए कह दी ये बात

कंपनियों के गोदाम भी ध्वस्त करेंगे किसान

टिकैत ने कहा कि सरकार को किसानों की तरफ से खुली चुनौती है कि सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए और एमएसपी लागू नहीं की तो बड़ी-बड़ी कंपनियों के गोदाम को ध्वस्त करने का काम भी देश का किसान करेगा. इसके लिए संयुक्त मोर्चा जल्द तारीख भी बताएगा. महापंचायत को स्वराज आंदोलन के नेता योगेंद्र यादव, अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमराराम, किसान यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी युद्धवीर सिंह सहित कई किसान नेताओं ने भी संबोधित किया. इससे पहले टिकैत ने चूरू जिले के सरदारशहर में भी किसानों की सभा को संबोधित किया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news