अयोध्या मामले में के एन गोविंदाचार्य की तरफ से वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने मामले की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग की.
Trending Photos
नई दिल्ली: अयोध्या पर कल से होने वाली सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस पर विचार होगा, लेकिन कल से ही ये शुरू नहीं हो सकता. पूर्व BJP नेता गोविंदाचार्य की तरफ से कहा गया कि अगर लाइव स्ट्रीमिंग नहीं हो सकती तो वीडियो रिकॉर्डिंग हो. अयोध्या मामले में के एन गोविंदाचार्य की तरफ से वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने मामले की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग की.
केएन गोविंदाचार्य ने अपनी अर्जी में कहा है कि ये विषय लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है. संविधान के अनुच्छेद 19(1) ए के तहत लोगों को जानने का अधिकार मिला हुआ है, ऐसे में लोगों को ये जानने का अधिकार है कि अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई में क्या हो रहा है. करोड़ों लोगों की आस्था है, इस मामले में लेकिन ये संभव नहीं कि सभी लोग कोर्ट में मौजदू होकर मामले की सुनवाई देख सकें. लिहाजा इस लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये सभी लोगों के पास फर्स्ट हैंड इंफो पहुंच सके.