School Student: स्कूल फीस नहीं भरने पर 10 साल की बच्ची की पिटाई, टीचर ने तोड़ा हाथ
Advertisement

School Student: स्कूल फीस नहीं भरने पर 10 साल की बच्ची की पिटाई, टीचर ने तोड़ा हाथ

Jaipur 10 year old Student: जयपुर में 10 साल की मासूम बच्ची शिवानी से स्कूल प्रशासन ने बर्बरता की है. वह मुहाना थाना इलाके के कीड़ों की ढाणी में ब्लू रिवर अकेडमी स्कूल में पढ़ती है. वह फीस नहीं भर पाई थी इसलिए स्कूल प्रशासन ने उसकी खूब पिटाई की.

School Student: स्कूल फीस नहीं भरने पर 10 साल की बच्ची की पिटाई, टीचर ने तोड़ा हाथ

Jaipur: जयपुर में एक स्कूल प्रशासन द्वारा बर्बरता का मामला सामने आया है. माता-पिता के समय पर स्कूल फीस नहीं भरने पर नाराज स्कूल टीचर द्वारा बच्ची की पिटाई का मामला है. बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची शिवानी की उम्र 10 साल है. वह मुहाना थाना इलाके के कीड़ों की ढाणी में ब्लू रिवर अकेडमी स्कूल में पढ़ती है. 

फीस नहीं भरने पर स्कूल प्रशासन ने बच्ची को पीटा

शिवानी के माता-पिता ने फीस नहीं भरी तो स्कूल प्रशासन ने उस पर कहर बरपा दिया. गुस्से में आकर स्कूल टीचर ने बच्ची की पिटाई की. जिससे 10 साल की मासूम के हाथ में दो फ्रैक्चर हुए हैं. जानकारी के अनुसार पहले टीचर ने उसका हाथ मोड़ा और जब मासूम दर्द से चिल्लाई तो उसे जमीन पर गिरा दिया.

मासूम के हाथ में 2 फ्रैक्चर 

पिटाई के असहनीय दर्द के बाद शिवानी की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उसके परिजनों को स्कूल बुलाया गया. शिवानी ने रोते-रोते माता-पिता को सारी बात बताई. माता-पिता शिवानी को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और एक्सरे करवाया तो रिपोर्ट में दो फ्रैक्चर नजर आए. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने मुहाना थाना पहुंचकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

LIVE TV

Trending news