हमारे ज्योतिष के आगे पूरी दुनिया का विज्ञान बौना: बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल
Advertisement

हमारे ज्योतिष के आगे पूरी दुनिया का विज्ञान बौना: बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल

लोकसभा में बहस के दौरान बीजेपी सांसद के ज्योतिष को लेकर दिए बयान ने विपक्षी दलों को बैठे-बिठाए एक और मुद्दा थमा दिया है। बहस के दौरान बीजेपी सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि ज्योतिष की तुलना में विज्ञान बौना है। उनके बयान पर कई विपक्षी सांसदों ने आपत्ति जताई।

हमारे ज्योतिष के आगे पूरी दुनिया का विज्ञान बौना: बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल

नई दिल्ली: लोकसभा में बहस के दौरान बीजेपी सांसद के ज्योतिष को लेकर दिए बयान ने विपक्षी दलों को बैठे-बिठाए एक और मुद्दा थमा दिया है। बहस के दौरान बीजेपी सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि ज्योतिष की तुलना में विज्ञान बौना है। उनके बयान पर कई विपक्षी सांसदों ने आपत्ति जताई।

पोखरियाल बुधवार को लोकसभा में आर्किटेक्चर और प्लानिंग स्कूलों को और ज्यादा साधन-संपन्न करने के मुद्दे पर बहस के दौरान बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, आज हम परमाणु बम के प्रयोग की बात करते हैं। लाखों साल पहले ऋषि कणाद ने परमाणु बम का प्रयोग किया था। हमारे पौराणिक ज्योतिष के आगे आज का विज्ञान बौना है। पूरी दुनिया के लिए ज्योतिष एक नंबर का विज्ञान है। उनके इस बयान पर लोकसभा में काफी हंगामा हुआ।

कांग्रेस, वामपंथी पार्टियों और तृणमूल कांग्रेस ने उनके इस बयान की आलोचना की। निशंक ने साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व में गणेश और कर्ण को लेकर प्लास्टिक सर्जरी और जेनेटिक साइंस को लेकर दिए बयान को भी समर्थन किया। 

Trending news